A
Hindi News वायरल न्‍यूज तौलिए में क्यों बना होता है ऐसा? शख्स ने जो सवाल पूछा उसका जवाब जानने के लिए 9 करोड़ लोगों ने देख डाली यह पोस्ट

तौलिए में क्यों बना होता है ऐसा? शख्स ने जो सवाल पूछा उसका जवाब जानने के लिए 9 करोड़ लोगों ने देख डाली यह पोस्ट

तौलिया तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे। अगर करते हों तो आपने देखा होगा कि तौलिए के किनारे वाले हिस्से पर एक खास तरह का पैटर्न या डिजाइन बना होता है। अब ये डिजाइन या पैटर्न भला क्यों बना होता है। यह सबकी सोच से परे है। इसी का जवाब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

तौलिए में क्यों बना होता है ऐसा बॉर्डर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA तौलिए में क्यों बना होता है ऐसा बॉर्डर

तौलिए का इस्तेमाल हम नहाने के बाद करते हैं। हाथ और चेहरे को पोंछने के लिए भी तौलिए का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन शायद ही यह बात किसी ने गौर की होगी कि दुनिया के हर एक तौलिए पर एक खास तरह का पैर्टन होता है जो देखने में किसी बॉर्डर की तरह लगता है। यह डिजाइन तौलिए के किनारों पर होता है। क्या कभी किसी ने सोचा है कि तौलिए पर आखिर ये पैटर्न क्यों होता है। शायद ही सोचा होगा। अगर सोचा भी होगा तो आपको इसका जवाब नहीं पता होगा। इसी सवाल के साथ एक सोशल मीडिया यूजर ने एक तौलिए की तस्वीर शेयर की और लोगों से पूछा कि आखिर तौलिए में ऐसा बॉर्डर क्यों होता है। देखते ही देखते शख्स का यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसका जवाब जानने के लिए उत्सुक 9 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को देख डाला। आप भी अगर इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखी गई है। इस आर्टिकल को नीचे स्कॉल करिए और अपनी उत्सुकता को खत्म कीजिए।  

क्यों होता है ये बॉर्डर

दरअसल, तौलिए में दिखने वाले इस बॉर्डर को असल में 'डॉबी बॉर्डर' कहते हैं। जिसे खास तरह की मजबूती से बुना गया होता है। जो तौलिए को जल्दी खराब होने से बचाता है और साथ ही, उसकी पकड़ को मजबूत बनाता है। जिससे उसे आसानी से मोड़ने में मदद मिलती है।

वायरल पोस्ट बना चर्चा का विषय 

तौलिए से जुड़ा सवाल सोशल साइट एक्स पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'नैट मैकग्रैडी' (@natemcgrady) ने शेयर किया था। शख्स ने तौलिए के मोटे वाले बॉर्डर की फोटो पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा था कि, "तौलिए के किनारे पर जो मोटा बॉर्डर होता है, उसका असली मकसद क्या है?" जिसके बाद जवाब जानने और बताने के लिए शख्स के इस पोस्ट को अब तक 9 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इसके पीछे की अपनी थ्योरी भी बताई।

ये भी पढ़ें:

मोमोज बनाने वालों के यहां मिला कुत्ते का कटा सिर, गंदगी की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची थी हेल्थ विभाग की टीम

Ninja हथौड़ी नहीं निंजा फातिमा कहिए, छोटी सी बच्ची ने शख्स को पटक-पटक कर छुड़ाए छक्के, देखें Video