A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Photos: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर रुकवाई ट्रेन, टल गया बहुत बड़ा हादसा

Viral Photos: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर रुकवाई ट्रेन, टल गया बहुत बड़ा हादसा

एक महिला की सूझ-बूझ से एक बहुत बड़ा रेल हादसा टल गया, अब उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

Viral Photos- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @UPCOPSACHIN Viral Photos

Highlights

  • महिला की सूझ-बूझ देखकर लोग उसे सम्मान देने की बात कह रहे हैं।
  • सोशल मीडिया पर ओमवती की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बहुत बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। इस रेल हादसे को रोकने वाली एक 70 साल की महिला हैं, जिन्होंने अपनी सूझ-बूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टाल दिया। जिससे हजारों जानें बच गईं। दरअसल बुजुर्ग महिला ओमवती एटा के जलेसर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थीं, उनकी नजर पड़ी रेलवे के टूटे हुए ट्रैक पर। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए, मगर फिर उन्होंने अपने दिमाग लगाया और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी ही चर्चा है। ओमवती ने लाल साड़ी पहनी थी, फटाफट उन्होंने अपनी साड़ी उतारी और पटरियों के दोनों तरफ से बांध दिया। 

उसी वक्त एट-जलेसर से होते हुए टूंडला जा रही पैसेंजर गुडरी, गुलरियां गांव की ओमवती की बांधी साड़ी दूर से ही देख ट्रेन ड्राइवर ने संकेत समझा और टूटे ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन रोक दी। और बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। 

ट्रेन रुकने के बाद यात्री ट्रेन से उतरें और जब उन्हें ओमवती की सूझ-बूझ का पता चला तो उन्होंने ओमवती का दिल से शुक्रिया अदा किया। क्योंकि ओमवती की सूझ-बूझ से ही उन सबकी जान बची थी। 

ट्रेन को डेढ़ घंटे तक रोका गया, तुरंत पटरी की मरम्मद करवाई गई और फिर ट्रेन रवाना हुई। ओमवती के साहस और समझदारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

लोग कर रहे हैं तारीफ

इसे भी पढ़ें-

Video: नवरात्रि के पहले दिन हाथों में 'रची मेहंदी' के साथ पैदा हुई बच्ची! लोग बोले 'मां दुर्गा आई हैं 

रैपर बादशाह का चौंकाने वाला खुलासा, वर्क लोड की वजह से हुई थी ये गंभीर बीमारी

दो सिर वाले इस दुर्लभ कछुए को देख हैरत में हैं लोग, वायरल हो रहा है वीडियो