A
Hindi News वायरल न्‍यूज एलन मस्क हो सकते हैं तीसरे विश्व युद्ध की वजह, 'लिविंग नास्त्रेदमस' ने की भविष्यवाणी

एलन मस्क हो सकते हैं तीसरे विश्व युद्ध की वजह, 'लिविंग नास्त्रेदमस' ने की भविष्यवाणी

'लिविंग नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले ब्रजीलियन भविष्यवक्ता एथोस सलोमे ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत एलन मस्क की वजह से हो सकती है।

लीविंग नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सलोमे और एलन मस्क- India TV Hindi लीविंग नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सलोमे और एलन मस्क

नास्त्रेदमस के बारे में आपने तो सुना ही होगा। नास्त्रेदमस द्वारा की गई सभी भविष्यवाणियां हमेशा सही साबित हुई है। अब एक आधुनिक नास्त्रेदमस भी आ गए हैं। इनका नाम एथोस सालोमे है। ये भी नास्त्रेदमस की तरह कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं जो कि सच साबित हुईं हैं। जैसे कि इनके द्वारा की गई कोरोना वायरस महामारी, महारानी की मृत्यु से लेकर ईरान में नरसंहार तक की भविष्यवाणी सभी सत्य हुईं हैं। इसलिए इस इंसान को आज की तारीख में लीवींग नास्त्रेदमस कहा जाता है। लोगों को इनके भविष्यवाणी पर संदेह तो नहीं करना चाहिए। इस भविष्यवक्ता ने एक बार फिर से भविष्यवाणी की है कि तीसरा विश्व युद्ध SpaceX, टेस्ला और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के कारण हो सकता है। लीवींग नास्त्रेदमस ने मस्क को नाइट टेम्पलर (धार्मिक सैनिक) बताया और कहा कि वह एंटीक्रिस्ट (मसीहा के शत्रु) से लड़ेंगे।  

रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च से होगी शुरुआत

रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के नेता पैट्रिआर्क किरिल ने भी यह दावा किया था कि एलन मस्क के जरिए एंटीक्रिस्ट की वापसी हो सकती है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार किरिल ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा था कि मोबाइल का उपयोग कम कर दें। नहीं तो पूरी मानवजाती इंटरनेट और मस्क के टेक्नोलॉजी की गुलाम बन जाएगी।  किरिल ने चार साल पहले कहा था कि ईसा मसीह विरोधी एक व्यक्ति इंटरनेट की दुनिया पर राज करेगा और पूरी मानवता को नियंत्रित करेगा।

Image Source : ANIरूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के नेता पैट्रिआर्क किरिल

मानव नहीं तकनीक हो सकती है मसीहा का दुश्मन

एथोस का कहना है कि मनोचिकित्सकों ने पहले से ही यह इशारा किया है कि इस युग में एंटीक्रिस्ट मोबाइल फोन होगा न कि कोई इंसान होगा। एथोस ने मनोचिकित्सक एना बीट्रिज बारबोसा का हवाला देते हुए कहा कि कयामत में यह लिखा है कि लोगों पर शांति से शासन किया जाएगा और माथे पर, हाथ की हथेली पर एक चिन्ह के जरिए चिन्हित किया जाएगा। एना कहती हैं कि इस चिन्ह की व्याख्या एक मोबाइल फोन के रूप में ही की जा सकती है, क्योंकि जब डिवाइस को हाथ की हथेली में रखा जाता है, तो वह माथे के ठीक बीच में अपनी रोशनी को दर्शाता है।

एलन मस्क होंगे धार्मिक योद्धा

इस ब्राजीलियन भविष्यवक्ता एथोस सलोमे ने बताया कि याद करें कि पिछले साल जब मेरी भविष्यवाणी ने जब इस बिजनेसमैन की ओर इशारा किया तो मैंने मानवता की रक्षा की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। वह एक नाइट टेम्पलर बनकर ईसा मसीह विरोधी लोगों से लड़ सकते हैं। उनसे पूछा गया कि अगर एलोन मस्क नाइट टेम्पलर (धर्म की रक्षा करने वाले योद्धा हैं, तो एंटीक्रिस्ट (ईसा मसीह का शत्रु) कौन होगा? इसके जवाब में एथोस ने कहा कि एंटीक्रिस्ट दूसरी दुनिया से नहीं आए थे, वे हमारे ही बीच मौजूद थे। वैसे ही नई तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स भी दुश्मन बन सकते हैं।

2023 को बताया "अंत की शुरुआत"

36 वर्षीय ब्राजीलियन भविष्यवक्ता एथोस सालोम की भविष्यवाणियां, जादू-टोने के अध्ययन, गणितीय अनुप्रयोगों और गणनाओं पर आधारित है। सलोमे आज से 20 साल बाद की भी भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले कहा था कि वर्ष 2023 एंटीक्रिस्ट की वापसी के साथ "अंत की शुरुआत" को चिन्हित करेगा।