शादी समाज की एक ऐसी सच्चाई है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। शादी को लेकर कई तरह के मजाक भी किए जाते हैं। लेकिन कैसा हो अगर शादी से जुड़ा सवाल अगर परीक्षा में पूछ लिए जाए। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को @srpdaa नाम के पेज पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट में एक प्रश्न पत्र में सवाल किया गया है कि शादी क्या है? आंसरशीट में देखा जा सकता है कि एक छात्र द्वारा शादी क्या है के जवाब में अजीबों-गरीब उत्तर दिया गया है। इस उत्तर को पढ़कर अगर आपको हंसी न आए तो आप खुद को सूरमा ही मानिएगा।
बच्चे के जवाब ने सबको हंसाया
छात्र द्वारा शादी क्या है के दिए गए जवाब से शिक्षक असंतुष्ट हो गए और उन्होंने इस निबंध को लाल पेन से काटकर छात्र को 10 में से 0 अंक दिया है। साथ ही छात्र के आंसर शीट पर अंग्रेजी में नॉनसेंस लिखते हुए कहा कि आकर मिलो मुझे। इस प्रश्न के जवाब में छात्र द्वारा दिए गए आंसर से भले ही शिक्षक असंतुष्ट हो गए हों लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और कुछ लोग बच्चे के जवाब को सच्चाई बता रहे हैं। लेकिन चाहे जो हो लेकिन इस पोस्ट को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि इस बच्चे को मेडल से सम्मानित किया जाए।
शादी क्या है का गजब जवाब..
प्रश्न पत्र में पूछे गए शादी क्या है के जवाब में आंसरशीट में छात्र ने लिखा- शादी तब होती है जब लड़की के माता पिता उससे कहते हैं कि अब तुम बड़ी हो गई हो। हम तुम्हें और नहीं खिला सकते हैं। अच्छा होगा अगर तुम एक मर्द को खोज लो जो तुम्हारा पेट भर सके। तब एक लड़की ऐसे लड़के से मिलती है जिसके माता पिता उसपर चिल्लाते रहते हैं और बोलते हैं कि तुम अब बड़े हो चुके हैं। दोनों खुद को परखते हैं और हैप्पी हो जाते हैं। इसके बाद वे एक साथ रहना शुरू करते हैं और फिर बच्चों के लिए नॉनसेंस करते हैं।