सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होते हुए देखा जा सकता है। मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। जहां विजिलेंस की टीम ने एक सब इंसेपेक्टर को भैंस चोरी के मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की टीम को यह शिकायत मिली थी कि सब इंपेक्टर महेंद्र उला ने भैंस चोरी के मामले में रिश्वत की मांग की है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम सब-इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए उसका पीछा करती है। जैसे ही टीम ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर को पकड़ती है वैसे ही वह रिश्वत के पैसे को अपने मुंह में डाल लेता है और उन पैसों को निगल जाता है। इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर विजिलेंस की टीम को देखकर तुरंत ही रिश्वत के नोटों को निगलने की कोशिश करता है। जबकि विजिलेंस की टीम उसके मुंह में उंगली डालकर निकालती है लेकिन सब-इंस्पेक्टर उन पैसों को मुंह से निकालने ही नहीं देता।
रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया सब-इंसेपेक्टर
बता दें कि, विजिलेंस की टीम से शंभूनाथ ने शिकायत की थी कि भैंस चोरी के मामले में सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला ने 10 हजार रुपये की मांग की है। दरअसल, शंभूनाथ की भैंस चोरी हो गई थी। जिसके बाद उसने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी कि सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला ने उससे 10000 रुपए की मांग की थी जिसमें 6000 रुपए वह उसे दे चुका है और 4000 रुपए और उसे देने हैं। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया। आगे जो हुआ वह आप वीडियो में देख ही सकते हैं कि विजिलेंस टीम को कितना मशक्कत करना पड़ रहा है सब-इंस्पेंक्टर के मुंह से पैसे निकलवाने के लिए।