Viral News: बिहार के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सुधाकर सिंह (Sudhakar singh) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि कृषि विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं।खुद को चोरों का सरदार बतलाने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब सुधाकर सिंह से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।
जब संसद आवारा हो जाए तो जनता को सड़कों पर उतरना चाहिए-सुधाकर सिंह
दरअसल, वायरल वीडियो में राज्य में कृषि विभाग के हालात और बीज बंटवारे का जिक्र करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि 'बीज निगम वाला 150, 200 करोड़ रुपया खा जाता है।' उन्होंने कहा-'जब संसद आवारा हो जाए तो जनता को सड़कों पर उतरना चाहिए.. मैं सरकार में हूं तो मैं भी कहता हूं कि सड़कों पर उतरना चाहिए।हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई है लेकिन ये सरकार है वही पुरानी और इसके चाल चलन भी पुराने हैं।
धान खऱीद में नियम बदला जाए-सुधाकर सिंह
सुधाकर सिंह ने आगे कहा-'जब मैं अकेले बोलता हूं तो लोग कहते हैं कि इनकी अपना समस्या है इसलिए जब सबलोग मिलकर बोलिएगा तब जो लोग कान में तेल डालकर बैठे हैं उनको सुनाई देगा। मैंने धान खऱीद में नियम बदलने और मल्टीपल एजेंसी को धान खऱीदने की बात की लेकिन उसपर भी कुछ नहीं हुआ। ये मैं आपको इसलिए कहा रहा हूं कि आप सजग रहिए नहीं तो फिर आप बाद में कहिएगा कि आप तो बताए नहीं। इसलिए मैं आपको सजग कर रहा हूं।'
वहीं जब कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्होंने कहा-'मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है।'