A
Hindi News वायरल न्‍यूज काश बंटवारा नहीं हुआ होता! दुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो, मैच छोड़ इनका पता लगाने में जुटे लोग

काश बंटवारा नहीं हुआ होता! दुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो, मैच छोड़ इनका पता लगाने में जुटे लोग

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कैमरामैन का फोकस जब स्टेडियम में मौजूद खूबसूरत लड़कियों पर गया तो लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर ही टिकी रह गईं।

दुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA दुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो

आमतौर पर क्रिकेट मैच के दौरान कैमरामैन के कैमरे का फोकस अक्सर दर्शकों की तरफ जाता है। कभी-कभी तो इस चक्कर में कई लोगों का रोमांस भी बड़ी स्क्रीन पर टेलिकास्ट हो जाता है। अधिकतर मौकों पर ये कैमरामैन अपना फोकस स्टेडियम में मौजूद सुंदर लड़कियों पर रखते हैं। ताकि दर्शकों के लिए मैच कभी बोरिंग ना हो। कल के IND VS PAK के मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखने में व्यस्त थे तभी कैमरामैन ने अपने कैमरे का फोकस स्टेडियम में मौजूद कई सुंदर लड़कियों पर रखा। जिसके बाद तो इन लड़कियों को देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। लोग मैच और स्कोर छोड़ उनका नाम-पता लगाने में जुट गए।

दुबई स्टेडियम से वायरल हुई ये मिस्ट्री गर्लImage Source : Social Mediaदुबई स्टेडियम से वायरल हुई ये मिस्ट्री गर्ल

Image Source : Social Mediaदुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो

ये वायरल गर्ल्स लूट ले गईं मैच की सारी महफिल

मैच के बाद से ही इन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने लगीं और लोग यह पूछने लगे कि ये लड़कियां आखिर किसे सपोर्ट कर रही हैं। इन खूबसूरत लड़कियों के बीच जब कैमरे का फोकस एक लड़की पर गया तो लोगों की नजरें उसी पर ही टिकी रह गईं। स्टेडियम में मौजूद लड़कियों को देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये लड़कियां शायद पाकिस्तान की ही हैं। जिसके बाद लोग कमेंट कर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे का अफसोस जताने लगे। लोगों ने कहा कि काश! बंटवारा नहीं हुआ होता। एक यूजर ने तो इतना तक कह दिया कि मैं इस बंटवारे के लिए गांधी जी को कभी माफ नहीं करूंगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कैमरामैन ने अपना फोकस सही जगह रखा और अपना काम पूरी शिद्दत के साथ किया।

Image Source : Social Mediaदुबई स्टेडियम से वायरल हुई यह लड़की

Image Source : Social Mediaदुबई स्टेडियम से वायरल हुई इन लड़कियों की फोटो

तस्वीरें देख लोग करने लगे सर्च

इसी बीच एक और खूबसूरत लड़की पर कैमरे का फोकस गया। जिसके सीने पर पाकिस्तान का बैज लगा हुआ था और हाथ में भारतीय झंडे का बैंड था। इस महिला पर भी लोगों की निगाहें टिक गईं। लोगों ने उसका नाम-पता ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन अफसोस कि वे कोई जानकारी नहीं निकाल पाएं। मैच के दौरान कैमरे में कैद इन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ रही है। जिसे देख उनके बार में जानने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ते ही जा रही है। 

ये भी पढ़ें:

'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा

टूर्नामेंट से होस्ट को ही बाहर कर दिया, शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तानी टीम की खिल्ली