सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह क्रिकेट पिच पर तेज गेंदबाजी करते हुए दिख रही है। लड़की के इस बॉलिंग एक्शन को देख गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उसके कायल हो गए। उन्होंने लड़की का वीडियो शेयर करते हुए उसकी तुलना भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से कर डाली। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "स्मूद, सहज और देखने में बहुत ही सुंदर! सुशीला मीना की गेंदबाजी में जहीर खान की झलक दिखती है। क्या आपको भी यह झलक दिखती है?"
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया लड़की का वीडियो
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सलवार समीज वाला स्कूल ड्रेस पहने नंगे पैर क्रिकेट पीच पर फॉस्ट बॉलिंग करा रही है। लड़की का बॉलिंग स्टाइल बिल्कुल तेज गेंदबाद जहीर खान की तरह ही है। लड़की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। इस वक्त यह लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लड़की का नाम सुशीला मीना है, जो राजस्थान की रहने वाली है। लड़की बेहद ही गरीब परिवार से मालूम पड़ रही है।
लोगों ने कहा- बहुत जल्द ही महिला टीम को उनका जहीर खान मिलने जा रहा
लड़की के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। लोग उसकी इस बॉलिंग स्टाइल से बेहद प्रभावित नजर आएं और लड़की के उड़ान को पंख लगाने के लिए उसे अच्छी ट्रेनिंग के लिए BCCI से गुहार लगाई। कई लोगों ने तो लड़की के इस बॉलिंग एक्शन को देख यहां तक कह डाला कि भारतीय महिला टीम को जल्द ही उनका जहीर खान मिलने वाला है।
लड़की की बॉलिंग से प्रभावित नजर आएं यूजर्स
लड़की के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 13 लाख 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए लड़की की खूब तारीफ भी की है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- सचिन सर की नजरों में आना, समझो अच्छे दिन आ गए क्रिकेट गर्ल। दूसरे ने लिखा- जब वीडियो भगवान तक पहुंच ही गया है तो भगवान इस लड़की का भला जरूर करेंगे। तीसरे ने लिखा- फ्लावर नहीं, फायर है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने लड़की को सपोर्ट करते हुए कमेंट किया।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: पत्नी को Alimony का पैसा देने के लिए 80 हजार के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंचा पति
Physics Wallah के टीचर की क्लास को लड़के ने बताया बेकार, गुरु जी ऐसे भड़के कि पूरे खानदान को निपटाने की दे दी धमकी - VIDEO
Video: लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में लड़के का हो गया पोपट, गांव में आए आर्केस्ट्रा में दिखा रहा था अपना जलवा