Video: मार्केट में पुड़ियाबाजों के लिए आई स्पेशल ड्रिंक, विमल पान मसाला मिलाकर पिलाई जा रही शिकंजी
सड़क किनारे खड़े होकर शिकंजी पिलाने वाले एक वेंडर ने गुटखा खाने वाले लोगों के लिए एक खास तरह की ड्रिंक बनाई है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुटखा खाने वालों के दिन अब संवरते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर विमल खाने वाले के। पहले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार इस गुटखा का प्रचार कर विमल खाने वालों का सीना गर्व से चौड़ा कर रखा है। अब उन्हें और क्या ही चाहिए। अब तो उनकी थकान दूर करने के लिए मार्केट में उनकी खास एनर्जी ड्रिंक भी आ गई है इसलिए अब उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब तक तो पूरे दिन गुटखा खाते ही थे लेकिन अब पीने के लिए भी गुटखा डालकर उनके लिए शिकंजी बनाई जा रही है।
पान मसाला डालकर बना दी अनोखी ड्रिंक
जी हां, सही सुना आपने, पुड़िया खाने वाले लोगों के लिए मार्केट में एक स्पेशल ड्रिंक भी आ चुकी है। जिसमें दाने-दाने में केसर का दम वाला विमल पान मसाला मिलाया जा रहा है। इस स्पेशल ड्रिंक का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वेंडर नींबू पानी से तैयार होने वाले शिकंजी में विमल पान मसाला मिलाकर लोगों को पिला रहा है। इस खास ड्रिंक को तैयार करने के लिए सबसे पहले वह एक शीशे के ग्लास में ठंडा पानी निकालता है फिर उसमें नींबू निचोड़ता है फिर उसमें वह पुदीना डालता है और सबसे लास्ट में ड्रिंक को स्पेशल बनाने के लिए उस ग्लास में विमल पान मसाला मिला देता है। उसके बाद वह उस शेक को अच्छी तरह से मिक्स कर देता है। इसके बाद ड्रिंक को सजाने के लिए वेंडर उस ग्लास में स्ट्रॉ डालकर ऊपर से पान मसाले के खाली पैकेट को लगा देता है।
स्पेशल ड्रिंक का वीडियो हुआ वायरल
इस खास ड्रिंक का वीडियो देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @viral_brijesh_vlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक करीब 50 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख लोगों ने लाइक किया है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। जिसमें लिखा है- "स्पेशल विमल शिकंजी" वैसे इस स्पेशल शिकंजी को देख आपके मन में क्या ख्याल आया, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें:
Video: चचा ने शेर को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया, बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठाए सामने से निकल गए