मध्य प्रदेश के विदिशा में डॉक्टर की केबिन में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो केबिन में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बदमाशों को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि दोनों बदमाश डॉक्टर के केबिन में घुस आए हैं। उनमें से एक डॉक्टर पर थप्पड़ बरसाए जा रहा तो दूसरा धमकी दिए जा रहा है।
विदिशा के गंजबासौदा की है घटना
घटना विदिशा के गंजबासौदा में स्थित राजीव जन चिकित्सालय की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार को दो बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर चेतन बामोरिया से वार्डबॉय के बारे में पूछा। जिस पर डॉक्टर ने उन्हें अन्य जगह पर जाकर इस बारे में पूछताछ करने को कहा। इस बात पर गुस्साए दोनों बदमाश उनके केबिन में घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के वक्त डॉक्टर की आवाज सुन अस्पताल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी दौड़े चले आए। लेकिन तब तक दोनों बदमाश डॉक्टर को मारकर वहां से फरार हो गए थे। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने देहात पुलिस थाने को इसकी सूचना दी और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
घटना के अगले दिन शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और फिर बीच बाजार में उनका जुलूस निकाला। दोनों बदमाशों का नाम जतिन और नीतेश बताया जा रहा है। जो कि राजेंद्र नगर जेल रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर गंजबासौदा, SDOP, मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया गया है और विभिन्न धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
जादू-टोने का शक, पड़ोसी ने बुजुर्ग की कुल्हाडी से गर्दन काटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस व्यापारी के बच्चों ने राहुल गांधी को भेंट की थी गुल्लक, उसने पत्नी संग लगाई फांसी; 5 दिसंबर को ED ने मारा था छापा