हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई नहीं है। लोगों को जैसे ही मौका मिलता है, वो जुगाड़ करने में लग जाते हैं। वहीं कुछ लोग तो इनसे भी दो कदम आगे होते हैं और हमेशा जुगाड़ करने में लगे होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाला हर इंसान इस बात को जानता होगा क्योंकि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही वायरल होते हैं। आप भी उन लोगों में से एक हो सकते हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे और ऐसे वीडियो देखते ही होंगे। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है।
पूड़ी बनाने का यह तरीका कभी देखा है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने किचन में खाना बना रही है। उसने चूल्हे पर कढ़ाई रखी हुई है जिसमें गर्म तेल है। उसी तेल में दूध लाने वाले डोल का ढक्कन भी है। इसके बाद महिला उसी ढक्कन में पूड़ी बनाने के लिए गीला आटा डालती है और उसे तेल में डूबा देती है। थोड़ी देर बाद ही पूड़ी फूल जाती है जो पूरी तरह से गोल नजर आती है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @BabaJapnamwale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गोल गोल पूड़ी बनाने की निंजा टेक्निक।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह टेक्निक आज ही अप्लाई करता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो गजब है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह अच्छा तरीक है। चौथे यूजर ने लिखा- लड़कों के लिए अच्छा तरीका है। वहीं एक यूजर ने पूछा- क्या यह तरीका काम करेगा?
ये भी पढ़ें-
मोटिवेशन का ऐसा तरीका तो गूगल भी नहीं बता पाएगा, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
कुछ ज्यादा ही भाव खा रहा था दूल्हा, एक मिनट में दुल्हन ने लगा दिए अक्ल ठिकाने, देखें यह Video