भारत में आज भी लोग ट्रेन को ट्रांसपोर्ट का एक सबसे अच्छा साधन मानते हैं। लंबी दूरी के लिए लोग सबसे पहले ट्रेन की तरफ देखते हैं। भारतीय ट्रेनों में हर दिन 2 करोड़ से भी अधिक लोग ट्रैवल करते हैं। अलग-अलग ट्रेन अलग-अलग पटरी पर चलती है। मगर क्या आपने एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन को खड़े देखा है। अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार देख लीजिए।
एक ट्रैक और 2 ट्रेन !
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें खड़ी नजर आ रही हैं। एक ट्रेन मालगाड़ी मालूम पड़ती है और दूसरी पैसेंजर ट्रेन है। किसी शख्स ने एक ही ट्रैक पर खड़ी दो ट्रेनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर मजे भी लिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने बताया इस स्थिति के पीछे का कारण
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर saurabhyatra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों को लगा कि यह दोनों ट्रेनें ट्रैक पर एक दूसरे के सामने खड़ी हैं। इस गलतफहमी को दूर करने के लिए एक यूजर ने लिखा- ये एक-दूसरे के सामने नहीं बल्कि लाइन में एक-दूसरे के पीछे खड़ी हैं। दूसरे यूजर ने बताया कि, ये बैंकर लोकोमोटिव है। आपको बता दें कि बैंकर लोकोमोटिव का इस्तेमाल ट्रेन के पीछे किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने में मदद कर सके। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मालगाड़ी के पीछे बैंकर लगा हुआ है। एक यूजर ने बताया कि मालगाड़ी ट्रेन का पैंटोग्राफ पीछे है, इसका मतलब वो आगे जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मालगाड़ी की लाल लाइट जल रही है मतलब वो आपकी तरफ नहीं बल्कि दूसरी तरफ जाएगी।
ये भी पढ़ें-
शरीर के आर-पार तीर लेकर शहर की सड़कों पर घूमता दिखा कपल, देखने के लिए लोगों की लगी भारी भीड़
अरे ये Dhoni है क्या! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धोनी के हमशक्ल का वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान