आजकल जैसा मौसम रहता है कि हर कोई उसे लेकर कन्फ्यूज है। समझ में ही नहीं आता कि कब गर्मी लगने लगती है और कब मौसम ठंडा हो जाता है। सनातन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अश्विन माह हमेशा से सर्दी-गर्मी का मिश्रण रहा है। इस महीने में उमस भी काफी देखने को मिलती है। आपने भी यह नोटिस किया होगा कि दिन में काफी गर्मी रहती है तो वहीं रात में मौसम ठंडा हो जाता है। अब इस मौसम से इंसान तो क्या जानवर भी परेशान हो गए हैं। इसी बीच एक बंदर का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जैसा आपने पहले शायद नहीं देखा होगा।
बोतल से पानी पीते नजर आया बंदर
सोशल मीडिया पर आजकल वनराज का एक प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मंदिर का है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इतनी भीड़ के बीच सभी का ध्यान एक बंदर अपनी तरफ खींच लेता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बंदर अपने हाथों में पानी का बोतल लेकर पानी पीते हुए नजर आता है। इस दौरान लोग उसे तो बंदर लोगों को देखते हुए नजर आता है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
कहां का है यह वीडियो?
उमस और गर्मी से परेशान बंदर के पानी पीने का यह वीडियो मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग का बताया जा रहा है। बंदर को अपने हाथों में बोतल लिए पानी पीते हुए आपने तो क्या कई लोगों ने आज तक नहीं देखा होगा। इसलिए इस वीडियो लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।
(रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)
ये भी पढ़ें-
Viral Video: 'भाई तू रावण नहीं बकासुर है'; 5 किलो का समोसा खाते देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
ये कौन सी सुरक्षा है? DTC बस में तैनात मार्शल ने ही यात्री पर कर दिया हमला; लात मारकर बाहर निकाला