हेट स्पीच देने के मामले में गुजरात पुलिस ने मौलाना सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस मौलाना को लेकर घाटकोपर थाने पहुंची। मौलाना के गिरफ्तारी के बाद भी उसका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव है और वहां पर मौलाना सलमान अजहरी निर्दोष बताया जा रहा है। सलमान अजहरी के इंस्टा अकाउंट से लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है। सलमान अजहरी का सोशल मीडिया अकाउंट अब पुलिस की जांच के दायरे में है।
सोशल मीडिया से बनाई अपनी पहचान, आज हैं लाखो फॉलोअर्स
बता दें कि मौलाना सलमान अजहरी ने सोशल मीडिया पर अपने भड़काऊ भाषण देकर नाम और शोहरत कमाया है। सोशल मीडिया पर सलमान अजहरी के कई भड़काऊ भाषण अक्सर वायरल होते रहते हैं। मुस्लिम लोगों के बीच मौलाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर भी सलमान अजहरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। बात करें मौलाना के सोशल मीडिया अकाउंट पर उसके फॉलोअर्स की तो Youtube पर मौलाना सलमान अजहरी के 4.64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 4 लाख 96 हजार फॉलोअर्स और फेसबुक पर 3 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो पर लाखों की तदाद में लाइक्स आते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भी मुफ्ती सलमान अजहरी ने एक भड़काऊ भाषण दिया था।
ये भी पढ़ें:
किसान ने खरीदा नवाबी शौक वाला भैंसा, 20 लीटर दूध, काजू, बदाम और अंजीर है इसकी खुराक, रोज खर्च होते है इतने रुपए
दम लगा के हईशा! बिहार पुलिस की गाड़ी का तेल खत्म हुआ तो पेशी के लिए कोर्ट ले जा रहे कैदियों से ही लगवाया धक्का