महाराष्ट्र के ठाणे से एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग को कैसे बेरहमी से जमीन पर गिरा कर दो लोग उन्हें मार रहे हैं। बुजुर्ग खुद को संभालता उठता है लेकिन वे दोनों लोग उसे फिर से मारने लगते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने कैप्चर कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
बच्चे की कस्टडी के लिए हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार घटना ठाणे के अम्बरनाथ की बताई जा रही है। बुजुर्ग की पिटाई करने वाले दो लोग बाप और बेटे हैं। वे दोनों बुजुर्ग से इसलिए मारपीट कर रहे हैं ताकि उन्हें उनके 8 साल के बच्चे की कस्टडी मिल जाए। बता दें कि बुजुर्ग की बेटी अपने पति से अलग होकर अपने पिता के साथ ही रह रही है। फिलहाल उस 8 साल के बच्चे की कस्टडी उसकी मां और नाना के पास ही है। अब उसके पति और उसके ससुर बच्चे की कस्टडी अपने पास चाहते हैं। जिसे लेकर उन्होंने बुजुर्ग की पिटाई कर दी।
घटना 19 अगस्त शाम 7 बजे अम्बरनाथ पुलिस स्टेशन के सामने की है। घटना में पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। फिलहाल मामले में अब तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई FIR नहीं करवाई गई है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में रिकॉर्ड हुई खौफनाक घटना
अगर तेज दिमाग है तो इस पहेली को हल करें, 99% लोग हो गए फेल