A
Hindi News वायरल न्‍यूज कोई Baby Boomer है तो कोई GenZ, जानिए आप किस जेनरेशन से रखते हैं ताल्लुक

कोई Baby Boomer है तो कोई GenZ, जानिए आप किस जेनरेशन से रखते हैं ताल्लुक

आमतौर पर 20-25 साल के बाद पैदा होने वाले बच्चों के पीढ़ियों का नामकरण कर दिया जाता है। Baby Boomer, GenZ, Gen Alpha और Millennials जैसे शब्द अलग-अलग समय पर पैदा होने वाली पीढ़ियों के नाम हैं।

अलग-अलग पीढ़ियों के...- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अलग-अलग पीढ़ियों के दौर।

सोशल मीडिया पर, आपने "GenZ" या "मिलेनियल्स" के बारे में सुना होगा। हममें से अधिकांश लोग "बेबी बूमर्स" शब्द को जानते भी होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि ये जो शब्द हैं- "GenZ", "मिलेनियल्स" या फिर "बेबी बूमर्स" किस लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर नहीं पता तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, ये पीढ़ियों के नाम हैं जिन्हें "GenZ", "मिलेनियल्स" या फिर "बेबी बूमर्स" कहकर बुलाते हैं। ये पीढ़ियाँ आम तौर पर 20-25 साल की अवधि की होती हैं। हर 20-25 साल के बाद पैदा होने वाली पीढियों को उस वक्त की परिस्थिति के अनुसार उनका नामकरण कर दिया जाता है। आइए ऐसी ही और पीढ़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें किसी खास नाम से जाना जाता है और उन्हें इस खास नाम से क्यों जानते हैं ये भी बताएंगे।

The Greatest Generation – born 1901-1927 (महानतम पीढ़ी - जन्म 1901-1927)

Image Source : Social MediaThe Greatest Generation

इस समय पैदा होने वाली पीढ़ियों को The Greatest Generation नाम से जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय पैदा होने वाले अधिकतर बच्चे सैनिक बने और अपने देश की रक्षा के लिए World War 2 में युद्ध के लिए गए। अगर इस पीढ़ी के लोग आज जिंदा होंगे तो वे 98 से 121 साल की उम्र के होंगे।

The Silent Generation – born 1928-1945 (द साइलेंट जेनरेशन - जन्म 1928-1945)

Image Source : Social MediaThe Silent Generation

महामंदी और द्वितीय विश्व युद्ध के परिणामों के कारण, इन वर्षों के बीच पैदा हुए पीढ़ी को द साइलेंट जेनरेशन के नाम से जाना जाता है। उस समय पैदा होने वाले लोगों की जनसंख्या काफी कम थी इसलिए वे सामाजिक मुद्दों के खिलाफ बोलने में झिझकते थे। इस पीढ़ी के लोगों की उम्र अभी 77 से 98 साल के बीच होगी।

The Baby Boomer Generation – born 1946-1964 (बेबी बूमर पीढ़ी - जन्म 1946-1964)

Image Source : Social MediaThe Baby Boomer Generation

इस पीढ़ी में वे लोग आते हैं जिन्होंने अपने समय में आधुनिक विकास को देखा। इनके समय पर इंटरनेट जैसी तकनीक आईं और इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी आज के तकनीकी युग में कार्य करने के तरीके को सीखने में बीता दी। इस समय बेबी बूमर्स की उम्र फिलहाल 58 से 76 साल के बीच है।

Generation X – born 1965-1980 (जनरेशन एक्स - जन्म 1965-1980)

Image Source : Social MediaGeneration X

बेबी बूमर्स की तरह, 'GenX' पीढ़ी वाले लोग भी तकनीक के लिए नए थे। इस समय में पैदा होने वाले लोग वृद्ध आबादी और युवा आबादी के बीच पुल का काम करते हैं। इनके समय में इंटरनेट और वीडियो गेम की शुरुआत हुई। इस पीढ़ी के लोगों की उम्र आज 43 से 57 वर्ष की आयु के बीच है।

Millennials – born 1981-1996 (मिलेनियल्स - जन्म 1981-1996)

Image Source : Social MediaMillennials

मिलेनियल्स को बहुत गलत समझा जाता है और अक्सर इन्हें गलत लेबल दिया जाता है। इस समय में पैदा होने वाले लोग पुराने समय के मूल्यों को नहीं समझते हैं और वही विचार रखते हैं जो एक युवा होने पर लोग रखते हैं। हालांकि जब कोई भी 20 साल का हो जाता है तो उसे मिलेनियल कहकर बुलाया जाता है। असल में मिलेनियल्स 28 से 42 वर्ष की आयु के बीच के होते हैं।

Generation Z – born 1996-2012 (जेनरेशन Z - जन्म 1996-2012)

Image Source : Social MediaGeneration Z

इस पीढ़ी को सबसे दिलचस्प पीढ़ी माना जाता है। इनके पैदा होने के तुरंत बाद ही इन्हें इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म मिल गया। ये अपने समय में स्कूल से संबंधित हिंसा और जलवायु संकट से अधिक प्रचलित हुए। इनलोगों की उम्र अभी 10 से 27 साल की है।

Gen Alpha – born 2013 – 2025 (जेनरेशन अल्फा - जन्म 2013 - 2025)

Image Source : Social MediaGen Alpha – born 2013

ये सबसे कम उम्र की नई पीढ़ी है। 21वीं सदी में पैदा होने वाली पहली पीढ़ी। ये पीढ़ी उन माता-पिता की पहली पीढ़ी है जो इंटरनेट, सेल फोन, टैबलेट और सोशल मीडिया के साथ बड़े हुए हैं। ये तकनीकी रूप से सबसे अधिक कुशल हैं। इस पीढ़ी के सबसे पुराने लोग 9 वर्ष के होंगे।

ये भी पढ़ें:

19 बच्चों के बाद फिर से प्रेग्नेंट हुई महिला, कहा- अभी और पैदा करूंगी, एक नहीं कई अनजान मर्दों से है संबंध

2500 रुपए आटा तो 500 रुपए किलो चावल, जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम