A
Hindi News वायरल न्‍यूज मां-बेटे के बीच वैलेंटाइन डे पर हो गई बहस!, कहा- 'माई-बाप का डे मनाओ'

मां-बेटे के बीच वैलेंटाइन डे पर हो गई बहस!, कहा- 'माई-बाप का डे मनाओ'

इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को वैलेंटाइन डे ना मनाने की सलाह देती है। वीडियो ऐसा है कि आप देखकर चौंक जाएंगे लेकिन कुछ देर बाद आपको खूब हंसी आएगी।

mother fuuny video on valentine day- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ADARSHGUPTAOFFICIAL इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को वैलेंटाइन डे ना मनाने की सलाह देती है।

आज पूरी दुनिया में प्रेमी और प्रेमिकाएं वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) खुशी-खुशी मना रहे हैं। इन सबके बीच वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और मीम्स सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को वैलेंटाइन डे ना मनाने की सलाह देती है। वीडियो ऐसा है कि आप देखकर चौंक जाएंगे लेकिन कुछ देर बाद आपको खूब हंसी आएगी। उन प्रेमी जोड़ों को भी वीडियो पसंद आएगा। वीडियो देखने से पहले जानिए कि मां अपने बेटे से क्यों बोल रही है।

मां-बेटे के बीच वैलेंटाइन डे पर बहस 
वीडियो में कुछ जगहों पर भोजपूरी भाषा का प्रयोग किया है इसलिए हम आपके सहुलियत के लिए हिंदी में बता रहे हैं। इस वीडियो में युवक कहता है कि चावल दाल-रोटी की खुशी में? तभी मां जवाब देती है कि वैलेंटाइन डे की खुशी में। युवक कहता है कि तुम क्या करोगी  वैलेंटाइन डे मना के। लड़के की मां पूछती है कि क्या होता वैलेंटाइन डे  है? युवक कहता है कि कल रोज यानी गुलाब देते हैं कल। मां और बेटे में वैलेंटाइन डे को लेकर काफी बात होती है। दोनों के बीच काफी बात होती है। अब इस वीडियो को आप खुद देखिए कि मां अपने बेटे को क्या-क्यो बोल रही होती है। 

आंटी सही बोल रही है? 
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर दर्श (Darsh) ने अपनी आईडी से पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी गोपियों मुझे माफ करना। वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो को 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स के चौंकाने वाले रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हर समस्या का हल एक लोटा जल'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आंटी सही बोल रही हैं। उनकी हर बात में सच्चाई होती है।