A
Hindi News वायरल न्‍यूज नहीं मिली एंबुलेंस तो पति को ठेले पर लादकर पत्नी पहुंची अस्पताल, वीडियो वायरल

नहीं मिली एंबुलेंस तो पति को ठेले पर लादकर पत्नी पहुंची अस्पताल, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो - India TV Hindi Image Source : TWITTER वायरल वीडियो

कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या सच में अब भी ऐसा ही है। देश के कोने-कोने से कई बार लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल जाती है। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है। इस वायरल वीडियो में बेहद ही दिल दहला देने वाला मंजर है. यूजर्स उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं।

किसने वीडियो की पोस्ट 
इस वीडियो को पोस्ट @RahulSingh_SP ने अपने ट्विटर हैंडल से की है। यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि एम्बुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे पर लाद कर अस्पताल ले गयी महिला।  स्वास्थ्य मंत्री @brajeshpathakupजी देख लीजिए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था  #रायबरेली_उत्तर_प्रदेश। इस मामले को लेकर अभी तक अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है कि यह वीडियो असल में बरेली का है या कहीं और का। 

अन्य यूजर ने क्या कहा?
इस वीडियो पर अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि वाह छापामार मंत्री जी कुछ काम धाम भी कर लीजिए।