A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: 'मार के तो दिखा', डंडे का खौफ दिखाने चला था पुलिस वाला, ट्रक ड्राइवर ने एक मिनट में कर दी हवा टाइट

Video: 'मार के तो दिखा', डंडे का खौफ दिखाने चला था पुलिस वाला, ट्रक ड्राइवर ने एक मिनट में कर दी हवा टाइट

डंडे का डर दिखाकर पुलिस वाला एक ट्रक ड्राइवर के सामने अपनी दादागिरी दिखा रहा था। लेकिन ट्रक ड्राइवर डरने के बजाय उस पुलिस वाले से भिड़ गया। जिसके बाद उस पुलिस वाले को उलटे पांव वापस लौटना पड़ा।

हाथ में डंडा लेकर ट्रक वाले को डराने पहुंचा था पुलिस वाला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA हाथ में डंडा लेकर ट्रक वाले को डराने पहुंचा था पुलिस वाला

सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले और ट्रक ड्राइवर के गहमा-गहमी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में डंडा लिए ट्रक ड्राइवर के पास आता है और ट्रक ड्राइवर को डंडे का खौफ दिखाने लगता है। लेकिन ट्रक ड्राइवर उस पुलिस वाले से डरने के बजाय उसे ही चैलेंज कर देता है। दकअसल, पुलिस वाला डंडा दिखाकर उस ट्रक ड्राइवर को डराना चाहता था लेकिन ट्रक ड्राइवर पुलिस से डरने के बजाय उसी की हवा टाइट कर देता है। 

ट्रक ड्राइवर को डंडे का खौफ दिखा रहा था पुलिस

वीडियो में ट्रक ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर आपके पास लकड़ी का डंडा है तो मेरे पास लोहे का डंडा है। ट्रक ड्राइवर का यह मिजाज देख पुलिस वाला एक बार फिर उसे हड़काने की कोशिश करता है। लेकिन ट्रक ड्राइवर पीछे नहीं हटता। आखिरकार पुलिस वाला ताव देते उलटे पांव वहां से रवाना हो जाता है। वीडियो में ट्रक ड्राइवर उस पुलिस वाले को बार-बार यह बोलता है कि अगर तेरे पास लकड़ी का डंडा है तो मेरे पास लोहे का डंडा है। दम है तो आजा। आज तुझे दिखा ही दूंगा। ट्रक चालक के इस हौंसले को देख पुलिस वाला वहां से घबराकर वापस चला जाता है। जिसे बाद वह ट्रक ड्राइवर उसे गालियां भी देते हुए नजर आता है। 

क्यों हुई पुलिस वाले और ट्रक ड्राइवर की झड़प

वीडियो के अंत में ट्रक ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस वाला जबरदस्ती अपनी कार लेकर रॉन्ग साइड घुसा जा रहा था और अपनी दादागिरी दिखाने के लिए डंडा लेकर चला आया। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि पुलिस वाला अपनी कार रॉन्ग साइड लेकर आ रहा था लेकिन ट्रक ड्राइवर ने उसे जगह नहीं दी। जिसके बाद पुलिसयो वाले और उस ट्रक ड्राइवर के बीच झड़प शुरू हो गई। वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। हमने ये वीडियो इंस्टाग्राम से @safalbanoge नाम के पेज से उठाया है।    

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा- लगता है कि ट्रक वाला पुष्पा 2 मूवी देखकर आया है। दूसरे ने लिखा- फौलादी जिगर का बंदा मिल गया आज इस पुलिस वाले को। एक मिनट में सारी पुलिस गिरी झाड़कर रख दी।

ये भी पढ़ें:

'ये सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं', रेल की पटरी पर लेट गया लड़का, ऊपर से सरसराते हुए निकल गई ट्रेन, देखें Video

ABCD सीख लो Guys! चचा ने अच्छी लड़कियों को पहचानने का बताया नया फॉर्मूला, गलती कर बैठो, उससे पहले देख डालो यह Video