इंटरनेट की दुनिया में अब लगभग काम आसान हो गए हैं। एक समय में शिकायत करने के लिए थाना जाना पड़ता। कई बार पुलिस के डर से थाने भी नहीं पहुंच पाते थे। अगर शिकायत भी की तो समस्या बनी ही रहती थी लेकिन अब समय के साथ दुनिया तेजी से बदली है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं है। हम ऑनलाइन या ट्विटर पर ट्वीट कर घर बैठे शिकायत दर्ज कराते हैं। पुलिस भी इन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करती है। ऐसे में कभी-कभी अजीबोगरीब कुछ शिकायत सामने आ जाती है।
पुलिस से कर दी ऐसी शिकायत
ऐसी ही एक शिकायत सोशल मीडिया पर तैर रही है। यूजर्स मीम्स के रूप में भी शेयर कर रहे हैं। इस वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि युवक ने यूपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वायरल फोटो के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने यूपी पुलिस से शिकायत करते हुए लिखा है कि श्रीमान जी एक अनजान व्यक्ति ने पान खा कर विनोद जी पर थूक दिया है। कृपया पुलिस सहायता भेजे। रावण जी के पान दुकान पास, युवक ने आगे जानकारी देते हुए लिखा कि पता बभनान बाजार थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
यूजर आगे भी लिखता रहा
इस वायरल फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पुलिस जवाब देते हुए लिखती है कि महोदय, कृपया अपना कॉलिंग नबंर हमारे मैसेज बॉक्स में साझा करें। इसके जवाब में शिकायतकर्ता ने जवाब दिया कि इनकमिंग बंद है। फिर पुलिस ने जवाब दिया कि महोदय उपरोक्त सूचना दर्ज की जा रही है। वही अरूण ने लिखा कि जल्द सहायता भेजे। अब दोनों फोटो खुब वायरल हो रहा है।