उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अजीब बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हरदोई जिले से लेकर इंटरनेट की दुनिया में इस बच्चे की चर्चा हो रही है। बच्चे को देखने के लिए लोग अस्पताल के बाहर जमा हो रहे हैं।
क्या ये रोग है?
जन्में बच्चे के शरीर के पिछले हिस्से पर कमर से लेकर सिर तक काले बाल उगे हुए हैं। इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को जाइंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है। जिससे बच्चे के शरीर पर बाल उग आए हैं। इस बच्चे के पैदा होते ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम को सूचना दी गई। बच्चे की बीमारी की बात सामने आने के बाद उसे लखनऊ भेजने की तैयारी हो चुकी है। बच्चे का जन्म हरदोई जिले के बावन सीएचसी में हुआ है।
फिलहाल दोनों स्वस्थ
इस संबंध में अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 साल के करियर में उन्होंने ऐसा मामला नहीं देखा है। डॉक्टर की टीम ने बताया कि बच्चे को जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे बताया कि बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। हरदोई में यह खबर आग की तरह फैल गई और हर कोई बच्चे को देखने पहुंच रहा है।