A
Hindi News वायरल न्‍यूज अस्पताल के बेड पर लेटे अंकल के दोस्तों ने किया ऐसा प्रैंक कि सदमे में चले गए चचा जान, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

अस्पताल के बेड पर लेटे अंकल के दोस्तों ने किया ऐसा प्रैंक कि सदमे में चले गए चचा जान, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया पर प्रैंक का यह वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के बेड पर लेटे एक शख्स के दोस्तों ने उसके साथ ऐसा मजाक कर डाला कि वह सदमे में चला गया।

अंकल के दोस्तों ने उनके साथ कर दिया मजाक- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अंकल के दोस्तों ने उनके साथ कर दिया मजाक

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियो वायरल हो जाते हैं। जिन्हें देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल में लेट एक शख्स के साथ उसके दोस्तों ने ऐसा मजाक कर डाला कि वह गहरे सदमे में पहुंच गया। शख्स जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके दोस्त वहां से जा चुके थे। वीडियो को देखने के बाद लोगों हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

दोस्तों ने अंकल के साथ कर डाला खतरनाक खेल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ है। जिसे देखने से यह पता चल रहा है कि शख्स का अस्पताल में किसी बीमारी का इलाज चल रहा है। शख्स अभी नींद से उठा ही था कि अपने सामने अपने कुछ दोस्त और रिश्तेदारों को देख वह खुशी से चहकने लगता है। उसके दोस्त-रिश्तेदार उससे बात कर ही रहे थे कि एक वार्ड बॉय उस शख्स के चादर के नीचे से एक रोते हुए बच्चे के गुड्डे को बाहर निकालता है। शख्स के चादर से निकले उस गुड्डे को देख उसके दोस्त उसे बधाई देने लगते हैं। साथ ही उस वार्ड बॉय को उस बच्चे वाले गुड्डे को वहां से लेकर जाने को कह देते हैं। अपना आंखों के सामने यह सब होता देख शख्स सोच में डूब जाता है। उसे कुछ भी समझ नहीं आता कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा है। वह कैसे एक बच्चे को जन्म दे सकता है। यही सब सोच-सोचकर वह शख्स गहरे सदमे में चला जाता है। शख्स का रिएक्शन रिकॉर्ड करने के लिए उसका एक दोस्त कैमरा ऑन कर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है।

सदमे में डूबे अंकल

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने अंकल के खूब मजे भी लिए है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- अंकल इस प्रैंक को जीवन भर याद रखेंगे। दूसरे ने लिखा- अंकल को पता ही नहीं चल रहा है कि ये कैसे और कब हो गया। तीसरे ने लिखा- अंकल को बहुत भारी टेंशन हो गई।

ये भी पढ़ें:

'अंकल जी कम जोश के साथ ज्यादा रेस्ट, तभी Rest in peace टलेगा', लड़की के साथ डांस कर रहे चचा को लोगों ने दी सलाह

लेडीज़ लोगों से ऐसे मांगी जाती है माफी, महिला को हाथ जोड़कर सॉरी बोल रहे शख्स का Video हुआ वायरल