A
Hindi News वायरल न्‍यूज लड़की के साथ अंकल का डांस Video हुआ वायरल, लोगों ने कमेंट कर चचा की खूब ली मौज

लड़की के साथ अंकल का डांस Video हुआ वायरल, लोगों ने कमेंट कर चचा की खूब ली मौज

एक लड़की के साथ अंकल जी का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। साथ ही कमेंट कर लोगों ने अंकल के खूब मजे लिए।

लड़की के साथ डांस करते अंकल का वीडियो हुआ वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की के साथ डांस करते अंकल का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई डांस वीडियो को तो देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है तो कई बार अटपटे डांस स्टेप्स को देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाउस पार्टी के दौरान डांस कर रही लड़की के साथ एक अंकल ने ऐसा डांस किया कि लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है।

लड़की के साथ अंकल का डांस वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यह अंदाजा लगया जा सकता है कि किसी हाउस पार्टी में घर और परिवार के लोग डांस कर रहे हैं। जब फ्लोर पर लड़की ने अपना डांस शुरू किया तभी एक अंकल उसके साथ डांस करने लगे और इस दौरान अंकल ने लड़की के साथ मिलकर ऐसी परफॉर्मेंस दे डाली कि लोगों को मजा ही आ गया। वहीं, परिवार के लोग दोनों के डांस पर उन्हें खूब चीयर्स करते नजर आएं। अंकल ने लड़की के साथ खूब उचल-उचल कर डांस किया और एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाए। अंकल डांस में इतना खो गए कि उन्हें कुछ होश ही नहीं रहा। लेकिन अंकल के इस जोश से भरे डांस की तारीफ तो करनी ही पड़ेगी क्योंकि इस उम्र में इस तरह से डांस करना यह बताता है कि उम्र पर अंकल की मस्ती भारी है।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने अंकल के खूब लिए मजे

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक डेढ़ लाख लोगों ने देखा और एक हजार लोगों ने लाइक किया है। जबकि तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर मजाकियां अंदाज में कमेंट करते हुए चचा के खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे अंकल थोड़ा रेस्ट कर लो, कहीं जोश-जोश में Rest in Peace न हो जाएं। दूसरे ने लिखा- अंकल को दोष मत देना, ये संगत का असर है! अपनी बीवी के साथ वे ऐसा नहीं नाच पाएंगे लगा लो शर्त। तीसरे ने लिखा- अंकल आराम से नहीं तो फिर कल पैर दुखेंगे। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए चचा को इस उम्र में आराम करने की सलाह दी। 

ये भी पढ़ें:

लेडीज़ लोगों से ऐसे मांगी जाती है माफी, महिला को हाथ जोड़कर सॉरी बोल रहे शख्स का Video हुआ वायरल

Video: गांव वालों के इस देसी जुगाड़ के सामने गीजर भी फेल, बिजली की भी जरूरत नहीं, झटपट पानी हो जाएगा गर्म