A
Hindi News वायरल न्‍यूज चचा तो नौटंकी की दुकान निकले, एक्टिंग करते हुए बनाई ऐसी रील कि लोग राजामौली को करने लगे टैग

चचा तो नौटंकी की दुकान निकले, एक्टिंग करते हुए बनाई ऐसी रील कि लोग राजामौली को करने लगे टैग

सोशल मीडिया पर एक चचा की एक्टिंग करते हुए वीडियो इतनी वायरल हुई कि लोग साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली को टैग कर अपनी फिल्म में काम करने के लिए एक मौका देने को कहने लगे।

चचा की एक्टिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA चचा की एक्टिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

रील के इस जमाने में हर कोई अपना हाथ आजमा रहा है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान। कब कौन वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसलिए आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हुए रील बना दे रहे हैं। अब इस चचा को ही देख लीजिए इन्होंने रील बनाने के लिए एक्टिंग का रास्ता चुना। वीडियो में उन्होंने ऐसी एक्टिंग कर के दिखाई कि लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। उनके इस रील पर लोग अब उनका ऐसा मजाक बना रहे हैं कि अगर उनके कमेंट्स ये चचा खुद पढ़ लें तो शायद एक्टिंग छोड़ दें।

चचा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हालांकि कई लोगों को फिल्मी दुनिया में काम करने का बहुत मन करता है लेकिन वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं इसलिए सोशल मीडिया ऐसे लोगों को अच्छा प्लेटफॉर्म देता है। जहां लोग एक्टिंग करते हुए अपने वीडियो बनाकर दुनिया की नजर में आ सकते हैं। इस चचा ने भी एक्टिंग को अपना करियर बनाने के लिए सोशल मीडिया का विकल्प चुना और ऐसा वीडियो बनाया कि वे सोशल मीडिया पर Hit हो गए। अब उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्टिंग देख इम्प्रेस हुई पब्लिक

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चचा हाथ जोड़कर रोने की एक्टिंग कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे किसी से वे माफी मांगते हुए गिड़गिड़ा रहे हैं। उनके इस एक्टिंग से इंटरनेट की जनती इस कदर प्रभावित हुई कि उन्हें साउथ की मूवी में काम देने के लिए जाने-माने डायरेक्टर एस.एस राजामौली को टैग कर दिया। कई लोगों ने चचा की एक्टिंग का खूब मजाक भी बनाया। जहां एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि चचा की एक्टिंग देख अपनी-अपनी फिल्मों में उन्हें कास्ट करने के लिए बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री आपस में लड़ बैठे हैं। दूसरे ने तो चचा की तुलना साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स जूनीयर NTR, महेश बाबू और अजीत से कर डाली। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @supermemecompany नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा और बड़ी संख्या में इसे शेयर किया है।   

ये भी पढ़ें:

इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना, दुल्हन और दूल्हे की एन्ट्री देख फिर गया लोगों का दिमाग, देखें Video

फिर पिट गया पुनीत सुपरस्टार, Video देख लोग बोले- खाने की तरह रोज खा रहा मार