हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी हर दिन उन वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिसमें टैलेंट, डांस, अतरंगी हरकत समेत कई चीजें देखने को मिलती है। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उन सभी से अलग है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स ठेले पर केला बेचने के लिए निकला है। एक विदेशी शख्स जो वीडिया बना रहा था, उसकी नजर उस पर पड़ती है और उस आदमी के पास जाकर एक केले की कीमत पूछता है। वो एक दर्जन के बजाए सिर्फ एक केला लेना चाहता था जिसकी कीमत सुनकर वो भी हैरान हो गया। केला बेचने वाला शख्स उसे एक केले की कीमत 100 रुपये बताता है। विदेशी शख्स दो बार पूछकर कन्फर्म करता है मगर दोनों बार उसे वही कीमत बताता है। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दादा जी इंडियन इकोनॉमी को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादा जी 1947 से पहले का बदला ले रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- चाचा ने चेहरा देखकर कीमत लगाई है। तीसरे यूजर ने लिखा- चाचा जी कुछ ज्यादा ही हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह सही दिमाग लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या भुवन बाम और फ्लाइंग बिस्ट! ऐसा Vlog आज तक नहीं बनाया होगा किसी ने, इस लड़के ने जेल के अंदर से बना डाला Video
शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video