आप दिन में एक या फिर दो बार तो जरूर ही सोशल मीडिया की गलियों में चक्कर लगाते होंगे। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का एक्टिव रहना आजकल बहुत ही कॉमन हो गया है। आप भी चलाते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर दिन में वायरल होने वाले वीडियो तो जरूर ही आते होंगे। लड़ाई, जुगाड़, स्टंट, अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा डांस के भी वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक अंकल घर के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वहां एक शख्स जिसने सांता क्लॉस की टोपी पहनी हुई है, वो अंकल को कैंडल दिखा रहा है। तभी उनके पास में एक शख्स आकर झूमने लगता है। उसने सांता क्लॉस की पूरी ड्रेस पहनी हुई है। उसे देखने के बाद अंकल अचानक कुर्सी से उठते हैं और अपने अनोखे स्टाइल में झूमने लगते हैं। वो लोगों के साथ रिजनल गाने पर वाइब मैच करने लगते हैं। उनकी पत्नी बाहर आकर उन्हें रोकने की कोशिश भी करती है मगर वो रुकते ही नहीं है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर malayali_santa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाइब के लिए उम्र सीमा की जरूरत नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाइब तो है। तीसरे यूजर ने लिखा- अंकल रॉक, आंटी शॉक। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो अपनी पत्नी के पिंजरे से बाहर थे।
ये भी पढ़ें-
विदेशी लोग भी बार्गेनिंग करना सीख गए अब तो, शख्स का Video देख दंग हो जाएंगे आप
लड़की ने डेट पर जाने से कर दिया मना, फिर लड़के ने इस तरह बचाई अपनी इज्जत, देखें पोस्ट