सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो महिलाएं आपस में झगड़ती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं वीडियो को लेकर यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन भी दे रहे है।
आखिर क्यों शुरू हुआ विवाद?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के काशगंज जिले का है। जहां दो शिक्षिकाओं के बीच कहासुनी होते दिखाई दे रही है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को मार रही हैं। वहीं वीडियो के पीछे से आवाज आ रही है कि कोई इन्हें बचा ले। वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह किसी प्राइमरी स्कूल का है। इस वीडियो को @itspravin99 पर ने पोस्ट की है। यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कासगंज, प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र में जमकर मारपीट। विद्यालय में दूध वितरण को लेकर आपस में हुई मारपीट। स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र दोनों घायल। सहावर के बधारी कलां प्राथमिक विद्यालय का मामला।
उत्तर प्रदेश में कहां का मामला?
ट्विटर यूजर के ट्वीट से पता चल रहा है कि ये मामला यूपी के कासगंज का है। जहां दो महिला शिक्षिका आपस में दूध वितरण को लेकर मारपीट कर लेती है। वहीं युवक जानकारी देते हुए लिखता है कि ये मामला सहावर के बाधारी कलां प्राथमिक विधालय का है। इस वीडियो को पोस्ट करते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो को ट्विटर के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि दूध के लिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो वायरल नहीं होनी चाहिए थी।