A
Hindi News वायरल न्‍यूज "आ बैठ जा मेरी गोद में...", दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों में हुई लड़ाई, बाल खींचकर मारा

"आ बैठ जा मेरी गोद में...", दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों में हुई लड़ाई, बाल खींचकर मारा

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुई दो लड़कियों की लड़ाई इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद लोग कमेंट कर खूब चटकारे ले रहे हैं।

दो लड़कियों के बीच मेट्रो में हुई लड़ाई- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA दो लड़कियों के बीच मेट्रो में हुई लड़ाई

दिल्ली मेट्रो से आए दिन लड़ाई-झगड़े के वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल में एक बार फिर से सीट को लेकर दो लड़कियों के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लड़कियां सीट को लेकर आपस में लड़ाई कर रही हैं। एक दूसरे को खूब जलील कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो की एक कोच यात्रियों से भरी हुई है। तभी दो लड़कियों में सीट के लेकर क्लेश शुरू हो जाता है। जिसके बाद मामला गालियां और लात-घूंसे तक पहुंच जाता है।

सीट को लेकर भिड़ीं लड़कियां

आप देख सकते हैं कि सीट पर बैठी लड़की सामने वाली लड़की को गालियां दे रही है। उधर से वह लड़की भी खुद के लिए आवाज उठा रही है। इतने में वह लड़की अपने सीट से उठती है और दूसरी लड़की के मुंह पर जोर का एक तमाचा रसीद देती है। इसके बाद वह उस लड़की के बाल पकड़ कर मेट्रो फर्श पर पटक देती है। यह देख मेट्रो कोच में सवार अन्य लोग दोनों लड़कियों के लड़ाई-झगड़े को सुलझाने में लग जाते हैं। वीडियो में सीट पर बैठी लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'आ बैठ जा मेरी गोद में।' इसके अलावा उस लड़की ने आरोप लगाया कि सीट के लिए सामने वाली लड़की उसकी गोद में बैठने की कोशिश कर रही थी।

लड़ाई पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे

इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है। जिस पर लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओह भाई, ओह भाई! ये तो लड़ाई पर उतर गईं। मैंने सोचा बस चिल्ला के छोड़ देंगे। जो भी हो मेट्रो में हर दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। दूसरे ने लिखा- जब बात मनोरंजन की आती है तो दिल्ली मेट्रो कभी निराश नहीं करती! सीट कलेश पूरे जोश में। तीसरे ने लिखा- मैं पूरे एक साल से रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहा हूं और फिर भी किसी तरह मैं इस तरह के ड्रामा से चूक गया हूं।

ये भी पढ़ें:

Video: काफी तेज खोपड़ी की निकलीं दीदी! फटा नोट चलाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग कि सिर पकड़कर बैठ गया दुकानदार

जूकीपर पर चीते ने किया हमला, पीछे खड़े शख्स ने टांग पकड़ी और नचाकर फेंक दिया, बहादुरी का ये Video खूब हो रहा वायरल