A
Hindi News वायरल न्‍यूज एक साड़ी के लिए बाजार में भिड़ गईं दो महिलाएं, पुलिस के आने के बाद भी नहीं थमा झगड़ा, देखें वीडियो

एक साड़ी के लिए बाजार में भिड़ गईं दो महिलाएं, पुलिस के आने के बाद भी नहीं थमा झगड़ा, देखें वीडियो

एक वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है।

दो महिलाओं के बीच मारपीट- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@RVAIDYA2000 दो महिलाओं के बीच मारपीट

आए दिन मारपीट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है कि देश के किसी कोने से मारपीट की तस्वीर या मारपीट का वीडियो सामने न आए। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है। आज ऐसा ही एक वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है।

महज एक साड़ी के लिए मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह किसी बाजार जैसा नजर आ रहा है। जहां महिलाएं बाजार करने आई हैं। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह एक साड़ी मार्केट है जहां महिलाएं साड़ियों को देख रही हैं। इसी बीच वहां मौजूद दो महिलाओं के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। दोनों के बीच खूब बवाल हो रहा है। वीडियो में एक महिला काफी गुस्से में नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुरक्षाकर्मी दोनों के बीच की लड़ाई को निपटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन देखने से साफ है कि यह लड़ाई इतनी आसानी से खत्म होने वाली नहीं है। 

वीडियो पर लोगों के सामने आए रिएक्शन
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि मैसूर रेशम साड़ी वार्षिक बिक्री,जहां दो ग्राहक एक साड़ी के लिए लड़ रही हैं। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दिखाता है कि उनकी साड़ियों की कितनी डिमांड है। इस वीडियो को विज्ञापन के तौर पर दिखाया जा सकता है। एक यूजर ने लिखा कि वह पुलिस वाला समय पर वहां कैसे पहुंच गया?