A
Hindi News वायरल न्‍यूज ऊंट को बाइक पर बैठा सैर पर निकले दो लड़के, Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन

ऊंट को बाइक पर बैठा सैर पर निकले दो लड़के, Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन

एक बाइक पर बैठे दो लड़के और बीच में बैठा एक ऊंट, यह नजारा शायद ही किसी ने देखा हो लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

बाइक पर बैठा ऊंट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बाइक पर बैठा ऊंट

'कबीरा इस संसार में भांति-भाति के लोग' संत कबीर की ये पंक्ति आपने जरूर सुनी होगी। कबीरदास ने इस पंक्ति को क्या सोचकर लिखा होगा। इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं। जहां दो युवक अपनी बाइक पर ऊंट को बैठाकर सैर पर निकले हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जो भी यह वीडियो देख रहा, वह हैरत में पड़ जा रहा है। लोगों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है और वह ये कि आखिर इन युवकों ने अपनी बाइक पर ऊंट को कैसे बैठा लिया?

एक बाइक, दो सवारी और बीच में एक ऊंट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के एक बाइक पर बैठे हुए हैं और उन्होंने अपनी बाइक पर बीच में एक ऊंट को भी बैठा रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंट के पैरों को उसकी गर्दन में एक रस्सी से बांध दिया गया है। ऊंट के बाइक पर होने से बाइक सवारों को कोई दिक्कत भी नहीं हो रही और वे बड़े आराम से मजे में जा रहे है। ऊंट वाले बाइक के पीछे एक अन्य बाइक सवार आ रहा है। जो इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिख रहा है।

वीडियो देख दंग रह गए लोग

वीडियो को सोशल साइट एक्स पर रमेश मीना नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऊंट को बाइक पर ही बैठा दिया, लेकिन यह हुआ कैसे? दूसरे ने लिखा- आज तो ऊंट को भी बाइक पर बैठते हुए पहली बार देखा है। तीसरे ने लिखा- इस प्रकार जानवरों को तंग नहीं करना चाहिए। चौथे ने लिखा- यह कलयुग है जी इसमें कुछ भी हो सकता है कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर।  

ये भी पढ़ें:

Video: शादी में दावत उड़ाने गए मेहमान डोसे पर टूट पड़े, लूट के बीच सीधा तवे से ही उठाकर खाने लगे लोग

बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी, Video देख कुछ लोग हुए हैरान तो कुछ ने पकड़ी चाल