A
Hindi News वायरल न्‍यूज एक झटके में केकड़े को निगल गया कछुआ, बिजली की रफ्तार से शिकार करने का यह अंदाज देख हो जाएंगे हैरान

एक झटके में केकड़े को निगल गया कछुआ, बिजली की रफ्तार से शिकार करने का यह अंदाज देख हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक कछुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कछुआ पलक झपकते ही झपट्टा मारकर एक जिंदा केकड़े को निगल जाता है।

वायरल हो रहा इस कछुए का वीडियो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल हो रहा इस कछुए का वीडियो

वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। जहां कई वीडियो हमें हैरान कर के रख देते हैं तो कई वीडियो देख हमारी हंसी छूट जाती है। हाल में हैरत से भरा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कछुए को जिंदा केकड़ा का शिकार करते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कछुआ पलक झपकते ही झपट्टा मारकर एक जिंदा केकड़े को खा जाता है।

केकड़े को खा गया कछुआ

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुए के सामने से एक केकड़ा गुजर रहा है। केकड़े को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं है कि अगले ही पल वह किसी का निवाला बन जाएगा। हालांकि केकड़े को कछुआ पहले तो चुपचाप देखता है और जैसे ही केकड़ा उसके मुंह के पास पहुंचता है, कछुआ झपट्टा मारकर झट से उसे जिंदा निगल जाता है। केकड़े को निगलने के बाद कछुआ बिल्कुल सामान्य हो जाता है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 627.7k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5.2k लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में कछुए के शिकार करने की रफ्तार देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा। 

वीडियो देख हैरान रह गए लोग

कछुए आमतौर पर पौधों के पत्ते, फूल, फल, कीड़े-मकौड़े, शैवाल, स्क्वीड, जेलिफिश, मछलियां इत्यादि खाते हैं। जबकि कई कछुए अपनी प्रजाति, स्वास्थ्य, उम्र और वातावरण के हिसाब से कई दिनों तक बिना कुछ खाए भी रह सकते हैं। खासकर समुद्र में रहने वाले कछुए, जो कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक बिना खाए रह सकते हैं। बशर्ते उन्हें पर्याप्त पानी और सही तापमान मिलता रहे। लेकिन इस कछुए का यह रौद्र रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

ये भी पढ़ें:

गोपाल जी का लड़का और शर्मा जी की लड़की की शादी का कार्ड हुआ वायरल, छपवाने वाले की क्रिएटिविटी को शत शत नमन

आग तापने के लिए शख्स ने लकड़ी के बजाय फूंक डाले नोटों के बंडल, Video देख लोग बोले- पैसों में आग लगाना इसे कहते हैं