बचपन से हम सुनते आए हैं कि स्वास्थ्य के लिए हरी-भरी सब्जी खाना बेहद ही लाभदायक होता है। हरी सब्जियों को खाने से शरीर में ताकत मिलती है और सारी बीमारियां दूर रहती हैं। खैर सब्जी खरीदने तो आप सभी लोग बाजार जाते ही होंगे। अगर नहीं जाते तो ठेले वाले से ही सब्जी खरीद लेते होंगे। फिर आपने देखा होगा कि यहां पर सब्जी बेचने वाले दुकानदार अक्सर अपनी सब्जियों को हरी भरी और ताजी रखने के लिए पानी का छिड़काव करते रहते हैं। कुछ लोग तो सच में अपने ग्राहकों को भगवान का दर्जा देते हैं लेकिन कुछ लोग उन्हीं ग्राहकों के आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख आपको गुस्सा आ जाएगा और ठेले वालों से सब्जी लेने का भी मन नहीं करेगा।
गटर के पानी से सब्जी धो रहा था ठेले वाला
वायरल हो रहे वीडियो में एक सब्जीवाला नाले के पानी में सब्जी को धोकर ठेले पर रख रहा है। आप देख सकते हैं कि एक गटर का ढक्कन खोलकर सब्जी वाला टमाटर, गोभी, मिर्च और अन्य तरह की सब्जियों को साफ कर रहा है। यह नजारा देखने के बाद किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। जहां ग्राहक और दुकानदार का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है वहीं, इस वीडियो को देख लेने के बाद ठेले वालों पर से आपका भरोसा भी उठ जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
हांलाकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है। मामला महाराष्ट्र के भिवंडी का था और इस मामले में ठेले वाले के खिलाफ IPC की धारा 273 के तहत केस दर्ज भी किया गया था। वीडियो को @igopalgoswami नाम के यूजर ने 10 जुलाई को शेयर किया था। जो खूब धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
परिवार के 9 लोगों का एक ही दिन पड़ता है बर्थडे, मां-बाप और 7 बच्चों की डेट ऑफ बर्थ सेम
शख्स ने बनाई बिना पहिए की साइकिल, चलती है तो लोगों की नजरें नहीं हटती, Video में देखें इस इंजीनियर का कमाल