जब भी लोग चिड़ियाघर में जंगली जानवरों को देखने जाते हैं। तब उन्हें देखकर उनका रोमांच जग जाता है। लोग उनके करीब जाकर फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं। लेकिन कई बार उनकी ये हरकत उन पर ही भारी पड़ जाती है। ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं, जब पास खड़े इंसानों पर ये जंगली जानवर हमलावर हो गए हैं और कोई अनहोनी घटना हो चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर से ही जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बाड़े के अंदर बंद एक शेर को देखने के लिए पहुंचे पर्यटक उसके पिंजरे के अंदर अपना हाथ डालकर फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे। तभी शेर उनके पास आता है और शांति से उन्हें उनका हाथ बाहर निकालने लगता है।
शेर ने पर्यटकों को पिंजरे से हाथ बाहर रखने को कहा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिंजरे में शेर टहल रहा है। दो पर्यटक उस शेर के पिंजरे के बाहर दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक शख्स पिंजरे में हाथ डालकर मोबाइल फोन को अंदर करता है और शेर की तस्वीर लेने की कोशिश करने लगता है। तभी शेर उसके पास आता है और अपने पंजे से उसका हाथ पिंजरे से बाहर करने की कोशिश करते आगे बढ़ जाता है। शेर की यह प्रतिक्रिया देख आप यह कह सकते हैं कि शेर मानो उन पर्यटकों से अपने हाथ पिंजरे से बाहर करने को कह रहा हो।
वीडियो देख लोगों का दिल हुआ खुश
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- शेर विनम्रतापूर्वक पर्यटकों से नियमों का पालन करने को कह रहा है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब दो करोड़ लोगों ने देखा और 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ये भी पढ़ें:
Video: काफी तेज खोपड़ी की निकलीं दीदी! फटा नोट चलाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग कि सिर पकड़कर बैठ गया दुकानदार
जूकीपर पर चीते ने किया हमला, पीछे खड़े शख्स ने टांग पकड़ी और नचाकर फेंक दिया, बहादुरी का ये Video खूब हो रहा वायरल