न्यूयॉर्क: अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के लीटन नाम के कस्बे में स्थित जानवरों के एक अस्पताल से एक कछुआ फरार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कछुए ने तीसरी बार ऐसे कांड को अंजाम दिया है और वह 2 बार पहले भी माहोनिंग वैली एनिमल हॉस्पिटल नाम के अस्पताल से भाग चुका है। कछुए के भागने के बाद कस्बे के लोगों को उसे ढूंढ़ने में मदद करने के लिए कहा गया है।
रात में मौका देखकर निकल गया ‘टैंक’!
माहोनिंग वैली एनिमल हॉस्पिटल के प्रशासन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि टैंक नाम का यह कछुआ वेटरिनरी डॉक्टर माइक नेल्सन की देखरेख में था और वह उनके क्लिनिक के बाहर से कहीं चला गया। अस्पताल की एक टेक्निशियन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि कछुए को लगा हो कि उसे एक बार फिर अस्पताल के अंदर ले जाया जाएगा और मौका देखते ही वह फरार हो गया हो। माना जा रहा है कि टैंक देर रात या फिर तड़के ही गायब हुआ होगा।
‘टैंक ने तीसरी बार ऐसी हरकत की है’ अस्पताल की टेक्नीशियन ने कहा कि हमने उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास लगी बाड़ में एक छोटा-सा छेद था और हो सकता है कि वह उसी रास्ते से भाग गया हो। टेक्नीशियन ने बताया कि टैंक इससे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। उन्होंने कहा, 'उसने तीसरी बार ऐसी हरकत की है। हमने उसे पिछले दोनों बार ढूंढ़ निकाला था लेकिन इस बार उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है।' उन्होंने कहा कि पिछली बार वह लगभग 2 हफ्ते पहले फरार हुआ था।