A
Hindi News वायरल न्‍यूज व्यक्ति को जमीन के अंदर मिला खराब सिक्का, फिर भी मार्केट में मिल रहा है हैरान कर देने वाला दाम

व्यक्ति को जमीन के अंदर मिला खराब सिक्का, फिर भी मार्केट में मिल रहा है हैरान कर देने वाला दाम

युवक को पहले एक सिक्का मिला। इसके बाद उसने और खुदाई शुरू की, जिसके बाद उसे सिक्कों का ढेर मिला। उन सिक्कों की कीमत की बात करें तो भारतीय रुपये के मुताबिक, एक करोड़ से अधिक हो जाएंगे।

Tony House found a pile of coins- India TV Hindi Image Source : TONY HOUSE\SWNS टोनी हाउस को सिक्को का ढ़ेर मिला।

ब्रिटेन में एक मेटल डिटेक्टरिस्ट को सिक्कों का ढ़ेर मिला है। जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। युवक को पहले एक सिक्का मिला। इसके बाद उसने और खुदाई शुरू की, जिसके बाद उसे सिक्कों का ढेर मिला। उन सिक्कों की कीमत की बात करें तो भारतीय रुपये के मुताबिक, एक करोड़ से अधिक हो जाएंगे। आपको बता दें कि जिसने सिक्के खोदकर निकाली है, वो ब्रिटेन के चिप्पेनहैम रहने वाले  68 वर्षीय टोनी हाउस है। ब्रिटेन में इससे पहले 1807 में लिंकनशायर में 5 हजार से ज्यादा सिक्का पता लगाने का रिकॉर्ड है। 

कितने पुराने सिक्के हैं? 
मिली जानकारी के मुताबिक,  865 साल पुराने सिक्कों का उत्पादन प्लांटगेनेट अवधि के दौरान 1158 से 1180 के बीच किया गया था। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इन सिक्कों को आसानी से पढ़ा नहीं जा सकता है। इसे देखने के बाद ऐसा लगा रहा है कि देश में अबतक का सबसे खराब सिक्का बनाया गया था। इन सबके बावजूद भी सिक्कों का मार्केट में अच्छा रेट मिल रहा है। एक सिक्का 350 डॉलर का है।ऐसे में टोनी हाउस को काफी पैसे मिल सकते हैं। 

टोनी की बदल गई जिंदगी
इस बारे में टोनी ने बताया कि गर्मी का दिन था। हम कार के अंदर बैठे थे। कार के अंदर से एक सिक्के का अनुमान लगाया गया था। हमने कंक्रीट की जमीन पर खुदाई शुरू की। हमें 35 सिक्के मिले हैं। इसके बाद भी मैं नहीं रुका। मुझे और 130 सिक्के मिले। आपको बता दें कि एक समय टोनी फुड के कारोबार में थे लेकिन किसी कारण से कारोबार को बंद करना पड़ा। इसके बाद डिटेक्टरिस्ट का काम शुरू किया। 570 पुराने सिक्के मिलने के बाद टोनी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।