नौकरी प्राइवेट हो या फिर सरकारी, काम के दौरान किसी ना किसी से आपकी नोंक-झोंक हो ही जाती होगी। कई बार आपकी बहस आपके साथ काम करने वाले लोगों के साथ तो कई बार अपने बॉस के साथ हो जाती होगी। कुछ लोग तो इस बहस को भूल जाते हैं तो कुछ लोग अपने नौकरी छोड़ने का फैसला लेते हैं। लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई बदले की भावना रखता हो। सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसने नौकरी छोड़ने के बाद अपने बॉस और अपनी टीम से बदला लिया।
पोस्ट में क्या बताया?
यूजर ने अपने पोस्ट में बताया कि, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग इसे बचकानी हरकत बताएं। जॉब पर मेरे साथ काफी बुरा व्यवहार किया गया। और इसमें पूरी टीम शामिल थी।' उसने आगे बताया कि, जॉब छोड़ने के एक हफ्ते बाद मैंने ध्यान दिया कि मैनेजर के अकाउंट में अभी भी लॉग इन कर सकती हूं। मैनेजर ने पासवर्ड नहीं बदला था। इस अकाउंट में रेस्टोरेंट का सारा डाटाबेस रहता था। मैंने यह फैसला किया कि ई-मेल को एक फेक ई-मेल से बदल दूंगी। और उसके बाद मैंने पासवर्ड बदल दिया ताकि कोई और अकाउंट ना चला पाए।
लड़की ने पोस्ट में आगे बताया कि, उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता क्योंकि किसी ने भी मुझसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर reddit ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 8 हजार 800 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। पोस्ट पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा- क्या इस व्यक्ति ने इंटरनेट पर घोटाला कबूल किया? दूसरे यूजर ने लिखा- मैं इसे बिल्कुल भी दोष नहीं दूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे तुम्हारा तरीका पसंद आया।
ये भी पढ़ें-
Delhi Police के आखिर किस ट्वीट पर भड़के पुरुष, सोशल मीडिया पर पूछ रहें सवाल
5 रुपये में शख्स खिलाता है मटर पनीर और चाप मसाले वाली थाली, लेकिन नियम और शर्तें लागू