गर्मी का मौसम चल रहा है और इन दिनों लोग गर्मी से बचने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं। अब इस घर के मालिक को ही देख लीजिए। भाई साहब ने तो इस चुभती गर्मी से बचने के लिए पूरे घर को ही कूलर बना दिया है। इनके इस लाजवाब आइडिया का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मालिक के इस जुगाड़ को देख वैज्ञानिक भी उनके सामने नतमस्तक हैं।
घर को ठंडा रखने के लिए शख्स ने भिड़ाया ये जुगाड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के मालिक ने अपने घर की छत पर पानी के लिए पाइप की फिटिंग की और फव्वारा लगा दिया। जिससे पानी छत पर बारिश की बूंदों की तरह गिरता रहे और घर का तापमान कम रहे। इससे घर की छत पर धूप का प्रभाव कम हो जाएगा। मालिक ने बड़े ही सही तरीके से छत के इर्द गिर्द पानी गिरने की व्यवस्था कर रखी है।
वीडियो पर लोग कर रहे जमकर कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adultsociety नाम के पेज से शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लगभग 27 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस कमाल के आइडिया को देखने के बाद लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 'इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स।' वहीं, कई अन्य लोग इसे पानी की बर्बादी मान रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि 'इस आइडिया को बैंगलोर में ट्राई न करें।'
ये भी पढ़ें:
दिल्ली मेट्रो में घूंघट ओढ़ महिलाओं ने किया जबरदस्त डांस, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आपदा को अवसर में बदलना इसे कहते हैं, अमेरिका में आए तूफान के बीच लेस्बियन लड़की ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज