वन्य जीवों से जुड़ी तस्वीर और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ हमें हैरत में डाल देती हैं तो कुछ खौफ पैदा करती हैं। कई पोस्ट में जानवरों की शरारतें देखने को मिलती हैं तो कई में उनका शिकार देखने को मिलता है। हाल में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लोगों का दिल पिघल जा रहा है।
IFS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर
इस पोस्ट को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान (IFS officer Parveen Kaswan) ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- इस तरह के दृश्य हर संरक्षणवादी के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। कल्पना कीजिए कि यह प्रजाति एक समय विलुप्त होने के कगार पर थी। अब ठीक हो रही है। एक माँ बाघिन छह शावकों को देख रही है, जबकि वे अच्छी तरह नहा रहे हैं। सचमुच एक मेहनती माँ। #भारत में किसी बाघ अभयारण्य से कहीं। अफसर के इस पोस्ट को अब तक 32 हजार लोगों ने देखा और डेढ़ हजार लोगों ने लाइक किया है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग इसे दिल को छू लेने वाला बता रहे हैं।
शेयर किए गए पोस्ट में एक बाघिन और उसके बच्चों की तस्वीर है जो एक झील में नहा रहे हैं। बाघिन के 6 शावक मजे से झील में नहा रहे हैं और मां बाघिन उन सबकी रक्षा के लिए पास में ही चक्कर लगा रही है। ताकी कोई दूसरा जानवर उन पर हमला न कर दे। मां की इस फिक्र को यह तस्वीर अच्छे से बयां कर रही है। इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें:
महिला ने विशालकाय अजगर को हाथों से पकड़ लिया, फिर जो हुआ...रोंगटे खड़े कर देगा ये Video
रिकॉर्ड बनाने की होड़ में किसिंग कॉम्पिटिशन हुआ खतरनाक, किसी ने 30 तो किसी ने 50 घंटे तक किया किस, आखिरकार बंद करनी पड़ी ये प्रतियोगिता