सोशल मीडिया के इस जमाने में हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कई बार हादसों के वीडियो सामने आते हैं तो कई बार स्टंट करते लोगों की मौत का वीडियो वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ खतरनाक अंदाज में एक शख्स पर अटैक कर देता है।
शख्स पर बाघ ने किया अटैक
दरअसल, वीडियो को देखने पर पहले ऐसा लगता है कि बाघ शख्स पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, कुछ ही देर में बाघ शख्स के साथ खेलते हुए नजर आता है। उधर, एक आदमी तुरंत बाघ को कंट्रोल करने के लिए पहुंच जाता है लेकिन जब उस व्यक्ति को लगता है कि बाघ खेलने के मूड में है तो वह उसे छोड़ देता है। पहली नजर में तो सबको यही लगता है कि बाघ जानलेवा अटैक कर रहा है। जिस शख्स पर बाघ अटैक करता है वह बाघ के गिरफ्त में आते ही जमीन पर गिर जाता है।
वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nouman.hassan1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। कई लोगों ने कहा कि इन जानवरों के प्राकृतिक व्यवहार के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। इन्हें जंगल में ही रहने देना चाहिए। ऐसे खतरनाक जानवरों को कैद करके नहीं रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
दुबई में बड़े-बड़े पंखों के साथ उड़ता हुआ दिखा ऊंट, AI ने दिखाया गजब का नजारा
लक्षद्वीप की खूबसूरती देख चिढ़ गई मालदीव की ट्रोल आर्मी, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा #BoycottMaldives