मौजूदा समय में भारत के कई हिस्सो में बारिश ने कहर बरपा रखा है। देश के कई हिस्सों को इस ताबड़तोड़ बारिश के कारण बाढ जैसे हालातों का सामन करना पड़ रहा। कई जगहों पर जलभराव जैसी समस्या भी पैदा हो गई है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस मौसम आसमानी बिजली गिरने का भी खतरा काफी बढ़ जाता है और कई जगह तो आकाशीय बिजली के गिरने की वजह से मौत भी हो जाती हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है, जो कि बेहद भयानक है।
पांच से छह बार गिरती है बिजली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं और अचानक से आकाशीय बिजली एक कार के ऊपर गिरती है, और लगातार पांच से छह बार ये सिलसिला चलता है। आसमानी बिजली कार के ऊपर पांच से छह बार लगातार गिरती है। बिजली इतनी तेजी से गिरती है कि मंजर बेहद भयावह हो जाता है। बिजली के कार पर गिरते ही भयंकर आग निकलती है। इसके बाद गाड़ी में से काला धुंआ उठता हुआ साफ-साफ वीडियो में दिख रहा है।
ट्विटर से किया गया शेयर
कार के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है। इस भयावह दृश्य के वीडियो को @explosionvidz नामकल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। ट्वीट में स्लो मो फुटेज ऑफ लाइटनिंग स्ट्राइक का कैप्शन दिया गया है। इस वायरल वीडियो पर खबर लिखने तक 39.7 हजार व्यूज आ चुके हैं। आकाशीय बिजली के गिरने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कई मामलों लोगों तो जानहानि का नुकसान भी हुआ है।
ये भी पढ़ें: कुछ और समझकर गलती से ले आए इस खूंखार जानवर को घर, जानें बाद में क्या हुआ