सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। इस दुनिया में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कुछ कह नहीं सकते हैं। हर दिन अलग-अलग वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी हैरान हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट एवं वीडियो देखते हैं तो फिर आप यह बात काफी अच्छे से जानते होंगे कि तमाम वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं। कभी-कभी तो ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक दुकान में एक परिवार के कुछ लोग कपड़े खरीदने के लिए गए हुए हैं। इसमें दो महिलाएं और एक लड़की नजर आ रही है। दुकानदार कुछ कपड़े लेकर दूसरी ग्राहकों के पास जाता है। इसी दौरान एक महिला एक जींस को उठाती है और अपने पास खड़ी महिला को पास कर देती है। इसके बाद वो उस जींस को अपने पास खड़ी लड़की की तरफ करके किसी थैले जैसी चीज में डाल देती है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 98 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'टीम वर्क नहीं फैमिली वर्क' लिखा हुआ है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- फैमिली बिजनेस है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई इतनी सफाई से पार किया कि पहली बार में मुझे पता ही नहीं चल पाया। तीसरे यूजर ने लिखा- ये अपने बच्चों को क्या सीखा रहे हैं। चौथे यूजर ने लिखा- गैंग्स ऑफ वासेपुर।
ये भी पढ़ें-
पानी में खड़े कुत्ते पर मंडराती दिखी तितलियां, डॉगी के इस Video पर लोग जमकर बरसा रहे अपना प्यार
नीचे छोटी सी दुकान, ऊपर बड़ा सा मकान, घर की वायरल तस्वीर देख हिल गया लोगों का दिमाग