A
Hindi News वायरल न्‍यूज असली मल्टीटास्किंग तो ये अंकल निकले यार, फोटो देखकर आप भी यही कहेंगे

असली मल्टीटास्किंग तो ये अंकल निकले यार, फोटो देखकर आप भी यही कहेंगे

एक शख्स की फोटो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में वो शख्स कुछ इस तरह से खड़ा है कि फोटो का वायरल होना तो तय था। फोटो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है।

वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसे फोटो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हंसने लगते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी तस्वीरें भी वायरल होती हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन्हें आप भी देखते ही होंगे। आपकी फीड पर भी हर दिन अलग-अलग वायरल वीडियो और फोटो आते होंगे। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में एक शख्स कुछ इस अंदाज में खड़ा है जो आपने पहले नहीं देखा होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक शख्स कार के पास खड़ा है। वो एक साथ दो काम कर रहा है। वो फोन पर बात भी कर रहा है और साथ में खैनी भी मल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि जब वो खैनी मल रहा है तो फोन कैसे पकड़ा है। दरअसल वो इस अंदाज में खड़ा है कि दोनों काम साथ में हो जाए। शख्स ने अपने सिर को टेढ़ा कर दिया और कान के ऊपर फोन को सेट कर दिया है। इसके बाद वो दोनों हाथों का इस्तेमाल खैनी को मलने में कर रहा है। इसी कारण उसकी फोटो वायरल हो रही है।

यहां देखें वायरल फोटो

अभी आपने जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए उसपर लिखा है, 'अंकल जी प्रो की तरह सब कुछ हैंडल कर रहे हैं।' खबर लिखे जाने तक फोटो को 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अंकल प्रो मैक्स हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- खैनी सुप्रीमेसी। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे खैनी जरूरी है, बोलो जुबान केसरी।

ये भी पढ़ें-

इसे खाना है या ओढ़ना है! चादर जैसी बड़ी रोटी का Video हुआ वायरल, देखकर आप हो जाएंगे हैरान

ये तो अलग ही लेवल का स्टंट कर रहा है, Video देखकर लोग बोले- 'असली मौत का खेल'