आप सभी को पता ही है कि घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के अदंर ज्वलनशील पदार्थ होता है। कभी-कभी गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग भी लग जाता है। अगर समय पर इसे रोका ना जाए तो यह एक बड़े हादसे में बदल सकता है। लेकिन सिलेंडर में आग देखते ही लोग घबरा जाते हैं और उसे बुझाने की हिम्मत नहीं होती है। लोग वहां से सबसे पहले भागने की सोचते हैं। लोगों को इसी के प्रति जागरूक करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम अलग-अलग प्रोग्राम करती है और उन्हें समझाती है कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए और कैसे वो इस आग को और फैलने से रोक सकते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है।
वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों हुआ वायरल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीम लोगों को सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के टिप्स दे रही है। वीडियो में दिखता है कि एक सिलेंडर में गैस को चालू करके आग लगाया गया है। इसके बाद एक शख्स उस पर बाल्टी रख देता है जिससे आग बुझ जाती है। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाता है और आग बुझ जाती है। इसके बाद वीडियो में कुछ अलग ही नजर आता है। एक शख्स आता है और सिर्फ अपनी उंगली से आग को बंद कर देता है। दरअसल वह गैस को ही बाहर आने से बंद कर देता है और फिर आग बुझ जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अंकित नाम के शख्स ने अपने @terakyalenadena हैंडल से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6.4 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- चलो आखिर किसी को पता चला कि ये कैसे करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- सिलेंडर फट जाएगा तब पता चलेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है। चौथे यूजर ने लिखा- इतना डेरिंग नहीं होना था। वहीं एक यूजर ने इसे सुपर डिफरेंट आइडिया बताया।
ये भी पढ़ें-
बच्चे ने चलती ट्रेन से छीन लिया यात्री का मोबाइल, Video देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
अश्लीलता की पराकाष्ठा! बस और मेट्रो कम पड़ा तो झूले पर भी कपल करने लगे शर्मनाक हरकत, देखें Video