A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'ये प्रीति की है टच मत करना...', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार पोस्ट, यहां देखें

'ये प्रीति की है टच मत करना...', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार पोस्ट, यहां देखें

अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो को देखने के बाद आप हंसने लगेंगे। कई लोग सोशल मीडिया पर उस फोटो को अपने अकाउंट से पोस्ट कर रहे हैं।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कभी कुछ वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी हर दिन उन सभी वायरल पोस्ट को तो देखते ही होंगे। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह लोग तमाम वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं। कुछ पोस्ट हैरान करने वाले होते हैं, कुछ हंसा देने वाले होते हैं तो कुछ दोनों का मिश्रण होते हैं। अभी भी एक फोटो काफी वायरल हो रही है और शायद ये आपको हैरान भी करेगी और आपको हंसाएगी भी। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होगा।

वायरल पोस्ट में क्या दिखा?

अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक बड़ा सा कैप्शन और नीचे एक फोटो लगी हुई है। कैप्शन में लिखा है, 'मैं हाल ही में काम के लिए दिल्ली शिफ्ट हुई और मैंने PG में रहने का फैसला लिया क्योंकि ये थोड़े सस्ते होते हैं। और मैंने पाया कि सब लोग एक कॉमन फ्रिज को शेयर करते हैं। लास्ट नाइट जब मैंने फ्रिज खोला तो मैंने हर आइटम पर नोट्स लगे हुए देखे। दिल्ली वाले ऐसे क्यों हैं?' यह पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे और वहीं नीचे फ्रिज के अंदर की फोटो है जिसे देख आप हंसने लगेंगे। एक आइटम के नोट पर लिखा है, 'ये प्रीति की है, टच मत करना वरना कबीर सिंह आ जाएगा।' दूसरे पर लिखा है, 'आदा-पादा जिसने इसको खाया वो हरामजादा।' तीसरे पर लिखा है, 'खाएगा तो रो दूंगा।' एक पर लिखा है, 'इसे मत छूना नहीं 2025 में बैड वाइब्स होंगे।'

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'बुरा अनुभव' लिखा हुआ है। अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट और फोटो क्यों वायरल हो रहा है और यह मजाक में किया गया है या फिर क्या है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल बहुत हो रहा है। कई लोग इसे अपने अकाउंट से पोस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

बस इतना ही गरीब अमीर बनना है! वायरल Video को देखकर आप खुद कहेंगे यह बात

दीदी के दिमाग को दंडवत प्रणाम है, Video देख लेंगे तो आप अपना माथा पकड़ लोगे