A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये हाथी तो बड़ा जेंटलमैन निकला, Video देखकर आप खुद कहेंगे यह बात

ये हाथी तो बड़ा जेंटलमैन निकला, Video देखकर आप खुद कहेंगे यह बात

अभी एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। आप जब वीडियो को देखेंगे तो आप हाथी को जेंटलमैन कहने लगेंगे क्योंकि उसने अपने रास्ते से एक आदमी को हटाने के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका अपनाया।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया पर जाएंगे, वहां आपको ऐसे वीडियो और पोस्ट मिलेंगे जो आपकी बोरियत को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। कभी गजब के डांस का वीडियो मिलता है तो अगले ही वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिल जाता है। लेकिन अभी एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप हाथी की तारीफ भी करेंगे। आइए फिर आपको विस्तार से बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स सड़क पर खड़ा है और उसका पूरा ध्यान किसी चीज पर गड़ा हुआ है। इसी दौरान पीछे से एक हाथी आता हुआ नजर आता है और चूंकि शख्स का पूरा ध्यान किसी एक जगह पर है तो उसे हाथी के आने का अंदाजा ही नहीं लगता है। हाथी जब उस शख्स के पीछे पहुंच जाता है तो उसे हटाने के लिए हमला नहीं करता है बल्कि पैरों से मिट्टी को उसकी तरफ फेंकता है। मिट्टी का एहसास होने के बाद वह पीछे मुड़ता है और हाथी देखकर वहां से तुरंत भागता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हाथी बहुत अच्छे तरीके से उस आदमी को बता रहा है कि वह रास्ते में है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नहीं हाथी उससे पता पूछ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- जेंटल जायंट। तीसरे यूजर ने लिखा- काफी पोलाइट था। वहीं एक यूजर ने लिखा- समझदार जानवर है।

ये भी पढ़ें-

अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल

ओपन जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे अंकल, अब उनका Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल