A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये ड्राइवर तो खतरों का खिलाड़ी निकला, ट्रैक्टर चलाने का Video देख आपको नहीं होगा यकीन

ये ड्राइवर तो खतरों का खिलाड़ी निकला, ट्रैक्टर चलाने का Video देख आपको नहीं होगा यकीन

अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपका हैरान होना तय है। एक शख्स ट्रैक्टर को चलाते हुए नजर आ रहा है मगर ट्रैक्टर जिस हालत में उस हालत में उसे चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं। सड़क पर, छत पर या फिर कहीं और जैसे ही लोगों को कुछ अलग या फिर अनोखा नजर आता है, लोग उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। उन्हीं में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। मगर अभी इन दोनों से हटके एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सड़क पर चलती गाड़ियों के साथ एक ट्रैक्टर भी नजर आ रहा है। काफी धीमी रफ्तार में ट्रैक्टर को शख्स चला रहा है। दरअसल हुआ ये है कि ट्रैक्टर पर ज्यादा सामान लोड होने के कारण ट्रैक्टर के आगे वाला हिस्सा, जहां इंजन होता है, वो हवा में उठ गया है। मगर ट्रैक्टर की ऐसी हालत होने के बाद भी उसका ड्राइवर डरे बिना उसे चलाकर उसके मंजिल तक लेकर जा रहा है। वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करके उस पर रिएक्ट भी किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

लोगों ने वीडियो पर किया रिएक्ट

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दम ट्रैक्टर में नहीं ड्राइवर में है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ड्राइवर के लिए सैल्यूट तो बनता है। दूसरे यूजर ने लिखा- तगड़ा ही ड्राइवर निकला है। तीसरे यूजर ने लिखा- ड्राइवर खतरों का खिलाड़ी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बंदे में ही दम होता है, गाड़ी कोई सी भी हो चला लेगा।

ये भी पढ़ें-

वाह क्या मैजिक दिखाया इन लोगों ने, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

स्टूडेंट ने की छुट्टी तो घर पर ही पहुंच गया टीचर, Video देख आ जाएगी बचपन की याद