A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस लड़के को मौत का जरा सा भी डर नहीं है, किया ऐसा स्टंट जिसे देख पलक झपकाना भूल जाएंगे आप

इस लड़के को मौत का जरा सा भी डर नहीं है, किया ऐसा स्टंट जिसे देख पलक झपकाना भूल जाएंगे आप

एक लड़के ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया जिसे देखने के बाद आपको सलमान खान की किक फिल्म का ट्रेन वाला स्टंट याद आ जाएगा। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी खूब कमेंट किया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आजकल हर कोई जिसके हाथ में स्मार्ट फोन है, वो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठा है। यहां तक की बच्चे भी सोशल मीडिया पर हैं। कोई इंस्टाग्राम पर है, कोई फेसबुक पर है, कोई एक्स पर है तो कई लोग हर प्लेटफॉर्म पर हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे जरूर और अगर ऐसा है तो फिर आप वहां स्क्रोल करते हुए वीडियो और फोटो देखते ही होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान की आंखें बस खुली की खुली ही रह जाती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी ने सलमान खान की फिल्म किक तो देखी ही होगी। उसमें एक सीन आता है जब सलमान खान ट्रैक पर आती ट्रेन के सामने से ट्रैक को पार करते हैं। यह तो खैर फिल्म का सीन था। मगर यही नजारा अभी वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलता है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक ट्रेन आ रही है और अचानक एक लड़का भागते हुए ट्रैक को पार करता है। लड़का जब यह स्टंट करता है तब ट्रेन उसके काफी करीब थी और थोड़ी सी देरी हो जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी। इस तरह का स्टंट किसी को भी नहीं करना चाहिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर thoda_hasso नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- यमराज जी सो गए क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- यमराज छुट्टी पर हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मौत को छूकर टक से वापस आ गया। चौथे यूजर ने लिखा- इस लड़के को मौत का डर नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे ही मरते हैं और फिर घर वाले रोते हैं।

ये भी पढ़ें-

बस में नहीं मिली सीट तो लगेज एरिया में बैठ गए लोग, Video सोशल मीडिया पर वायरल

2.5 फीट के दूल्हे ने 3 फीट की दुल्हन संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video