A
Hindi News वायरल न्‍यूज पैरों से बाइक का तोड़ा लॉक और लेकर हो गया फरार, Video देख चौंक जाएंगे आप

पैरों से बाइक का तोड़ा लॉक और लेकर हो गया फरार, Video देख चौंक जाएंगे आप

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपको अपने बाइक की चिंता होने लगेगी। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ तो वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप इस बात को काफी अच्छे से जानते होंगे। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह कुछ न कुछ वायरल होता हुआ मिल ही जाता है। कुछ पेज और अकाउंट तो ऐसे होते हैं जिसपर आपको हमेशा यूनिक और ध्यान खींचने वाले कंटेंट ही मिलते हैं। कभी गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है तो किसी वीडियो में रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वाले मिलते हैं। इसके अलावा भी कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें अलग-अलग चीजें नजर आती हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कुछ गाड़ियां खड़ी हैं और उन्हीं गाड़ियों के पीछे एक बाइक भी खड़ी है। एक शख्स उस बाइक के पास आता है और बाइक की सीट पर बैठ जाता है। इसके बाद वो अपने पैर को हैंडल पर लगाता है और ताकत लगाकर उसका लॉक तोड़ देता है। बाइक का लॉक तोड़ने के बाद वो बाइक पर बैठता है। बाइक का गियर नहीं उतरता है तो पैदल ही बाइक को लेकर वहां से फरार हो जाता है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी यह वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लगता है भाई गाड़ी की चाबी घर में भूल गया है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 91 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- लॉक आसानी से तोड़ दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- टेक्निक तो देखो तुम। तीसरे यूजर ने लिखा- आजकल यह गंभीर समस्या बन गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस थोड़ी सी चोरी करके गया।

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ में घरवालों के खोने का डर है? तो आप भी अपना सकते हैं यह जुगाड़, Video वायरल

क्या सच में 16 जनवरी को पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए वायरल दावों की सच्चाई