A
Hindi News वायरल न्‍यूज अरी मोरी मइया! नदी में नहा रहे शख्स के पैरों के पास हुई हलचल, हाथ लगाकर देखा तो...

अरी मोरी मइया! नदी में नहा रहे शख्स के पैरों के पास हुई हलचल, हाथ लगाकर देखा तो...

नदी में नहा रहे एक शख्स के साथ जो कुछ भी हुआ वह देख आज के बाद शायद ही वह कभी किसी नदी में नहाने के लिए उतरेगा। शख्स का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो स्नैप- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA नदी में नहाने गया था ये शख्स, इसके साथ जो कुछ हुआ वह कभी भूल नहीं पाएगा ये

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देख लोगों के होश ही उड़ जाते हैं। ऐसे वीडियो काफी डरावने होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। वायरल वीडियो एक शख्स के साथ हुई खौफनाक घटना को दर्शाता है। 

नदी में नहा रहे शख्स के साथ हुआ खौफनाक खेल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में स्नान करने उतरा है। शख्स आराम से नदी में नहा रहा होता है। उधर, नाव पर सवार उसके दोस्त उसका वीडियो बन रहे थे। इसी दौरान नदी के अंदर शख्स के पैरों तले कुछ हलचल सी होती है। जिसके बाद शख्स जब नदी में अपना हाथ लगाकर अंदर मौजूद उस चीज को जब पकड़कर निकालता है तो आगे जो कुछ भी उसे दिखता है वह देख उसके प्राण ही सूख जाते हैं।

नदी में हाथ लगाया तो बाहर निकल आया मगरमच्छ

दरअसल, नदी के अंदर शख्स के पैरों के पास एक मगरमच्छ तैरते हुए वहां से गुजर रहा था। तभी शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसे जब बाहर निकालकर देखा तो वह डर गया। उसने तुरंत उस मगरमच्छ को नदी के अंदर फेंक दिया और जल्दी से तैरते हुए अपने दोस्तों के पास नाव पर पहुंच गया। यह वीडियो देख लोग भी हैरान रह गए कि आखिर उस शख्स की जान बच कैसे गई। क्या मगरमच्छ उस पर हमला करने के मूड में नहीं था। 

'लगता है यमराज आज कल छुट्टी पर चल रहे है'

इतना खतरा होने के बावजूद भी शख्स के बच निकलने के बाद लोग वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि क्या यमराज जी छुट्टी पर चल रहे हैं। वीडियो पर ऐसे ही एक और यूजर ने कमेंट किया और लिखा- ये खुद ही यमराज लग रहे हैं मुझे तो, अपनी किताब ढूंढ़ने आए हुए होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- आज के बाद से ये बंदा किसी भी नदी में नहीं उतरेगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_adultgram_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

Video: नागिन धुन पर अंकल लोगों ने खूब किया डांस, किसी ने फुफकारा तो किसी ने डसते हुए दिया एक्सप्रेशन

आज कल के रील किसी सीरियल से कम नहीं, इस Video को देखने के बाद आपको भी हो जाएगा यकीन