A
Hindi News वायरल न्‍यूज फिल्मी स्टाइल में चोरों ने चलती ट्रक पर किया अपना हाथ साफ, चोरी और स्टंट का ये Video देख हक्के-बक्के रह गए लोग

फिल्मी स्टाइल में चोरों ने चलती ट्रक पर किया अपना हाथ साफ, चोरी और स्टंट का ये Video देख हक्के-बक्के रह गए लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर फिल्मी स्टाइल में ट्रकों में सेंध लगाकर उसे काट देते हैं और फिर माल चुरा लेते हैं। ये चोर गिरोह पूरा ट्रक के ट्रक गायब कर देते हैं। ऐसी वारदातें अधिकतर मध्य प्रदेश के देवास और तराना इलाकों के थाना क्षेत्रों से सामने आती हैं।

चलती ट्रक से चोरी करते चोर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA चलती ट्रक से चोरी करते चोर

कई चोर गिरोह ऐसे होते हैं जो अपने अंदाज में चोरी को अंजाम देते हैं। कुछ चोर फिल्मों से बहुत प्रभावित होते हैं और उसी स्टाइल में चोरी करते हैं। हाल में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कुछ ऐसे ही चोरी का नजारा देखने को मिला। चोरी करते हुए चोरों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि चोर हैरतअंगेज तरीके से चोरी कर रहे हैं, इनके एक्शन के सामने फिल्मों के हीरो भी फेल हैं। इतनी हाई-रिस्क वाली चोरी शायद ही किसी ने अपने जीवन में देखी होगी।

चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

चोरी की यह घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर की है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों में से दो युवक ट्रक पर चढ़कर ट्रक का तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हैं। उनके पीछे उनका एक साथी मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहा है। बक्से को नीचे फेंकने के बाद ट्रक कटिंग कर रहे दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं। ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार किसी शख्स ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ऐसे मामलों पर पुलिस रिपोर्ट भी नहीं दर्ज करती

शाजापुर जिले के मक्सी से शाजापुर के बीच दिन-दहाड़े इस तरह की वारदातें रोज सामने आती हैं। ट्रक चालक चोरी की शिकायत करते हैं तो स्थानीय पुलिस मामला भी दर्ज नहीं करती। ट्रक कटिंग के इस लाइव वीडियो ने एक बार फिर से जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

ट्रक चालकों ने किया था हाईवे जाम

बीते दिनों आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों नैनावद घाटी पर बदमाशों ने एक ट्रक में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, ट्रक चालक की सतर्कता से बदमाश चोरी किए हुए बक्से को नहीं ले जा पाएं थे। इसके बाद वहां ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर हंगामा कर दिया था। लालघाटी पुलिस ने वहां पहुंचकर चक्काजाम खत्म कराया था। इस हाईवे पर प्रतिदिन चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाती।

कार्रवाई करने को बोल रही पुलिस

वहीं, इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल का कहना है कि ट्रक कटिंग की वारदातें हुईं हैं। अधिकतर ट्रक कटिंग के मामले देवास और तराना के इलाकों थाना क्षेत्र के हैं। ट्रक कटिंग की घटना कहां घटित हुई है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है, अभी तक कटिंग का वीडियो मेरे पास नहीं आया है। न ही कटिंग की कोई शिकायत किसी वाहन चालक ने की है। वीडियो मिलने पर संबंधित वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

(शाजापुर से विनोद जोशी की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें:

Video: ये देखिए मार्केट में इलेक्ट्रिक चम्मच भी आ गया, इससे खाएंगे तो मिलेंगे कई फायदे, जानें कितने का है यह Spoon

फैशन शो में मॉडल्स ने ड्रेस क्रॉसिंग कर किया रैंप वॉक, Video देख लोगों ने कहा- मेरा देश बदल रहा है